भोपाल। MP Weather Update: मध्यप्रदेश में बारिश का दौर एक बार फिर से शुरू हो चुका है। मौसम विभाग ने स्थिति को देखते हुए कुछ स्थानों पर अलर्ट जारी कर दिया है। तो वहीं कुछ स्थानें पर भारी बारिश के आसार भी जताए हैं। वहीं कुछ संभागों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना भी जतायी जा रही है।
इन राशि के जातकों के लिए पितृ पक्ष में निवेश करना होगा बेहद शुभ, बन रहे धन लाभ के योग
MP Weather Update: बता दे कि मौसम विभाग ने एमपी में अतिभारी बारिश की चेतावनी दी है। 6 जिलों में अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 18 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट घोषित किया गया है। अनूपपुर, डिंडोरी, छिंदवाड़ा सहित कई जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, में बारिश को लेकर येलो अलर्ट, तो वहीं रीवा, शहडोल, जबलपुर और उज्जैन संभाग के कई जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है।