Reported By: Harpreet Kaur
,भोपाल। Rain Alert in MP : मध्यप्रदेश में इस समय भारी बारिश का दौर देखा जा रहा है। कई जिलों में तेज बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है। प्रदेश में जोरदार बारिश के चलते तीन डेमो के गेट खोले गए हैं। साथ ही कुछ बांधो का पानी फुल होने के कगार पर है जल्दी और गेट खोलने पढ़ सकते हैं। उज्जैन में लगातार बारिश की वजह से शिप्रा नदी उफान पर है। इधर भोपाल, इंदौर समेत कई जिलों में कभी धीमी तो कभी तेज बारिश हो रही है।
Rain Alert in MP : प्रदेश में अगले 24 घंटे के लिए रतलाम, खरगौन, बड़वानी, बुराहनपुर, बैतूल, रायसेन, उज्जैन में अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। राजस्थान से गुना होते हुए रायसेन और फिर मण्डला से छतीसगढ़ में पेंड्रा रोड जा रही द्रोणिका का असर देखा जा सकता है। वहीं पूरे प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी, सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने आज राज्य के 8 जिलों में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। अगले 24 घंटे में सीहोर, राजगढ़, बुरहानपुर, श्योपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी और पांढुर्णा में भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा मौसम विभाग ने भोपाल, विदिशा, बैतूल, हरदा, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, सतना, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, पन्ना, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर और डिंडौरी में भी तेज भारी की संभावना जताई है।