Heavy rain alert in 26 districts of MP

प्रदेश के 26 जिलों में भारी बारिश की आशंका, झमाझम बरसेंगे बदरा, मौसम विभाग ने किया अलर्ट

Heavy rain alert in 26 districts of MP: इन इलाकों में 24 घंटे के भीतर 100 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश होने की संभावना है।

Edited By :  
Modified Date: July 8, 2023 / 05:44 PM IST
,
Published Date: July 8, 2023 5:34 pm IST

Heavy rain alert in 26 districts of MP : भोपाल। देश के कई राज्यों में मौसम का कहर देखा जा रहा है। कई शहरों में झमाझम बारिश से लोगों को हाल बेहाल हो गया है। इस बीच मौसम विज्ञान विभाग ने अपने ताजा अपडेट में कहा है कि राजस्थान, हरियाणा और पंजाब, मध्यप्रदेश, दिल्ली, यूपी, छग, राजस्थान, गुजरात, मुंबई में अगले दो दिनों में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के लिए परिस्थिति अनुकूल बनती दिख रही है। इसी बीच अगर मध्यप्रदेश की बात करें तो राज्य में भी भारी बारिश का दौर देखा जा रहा है। शुक्रवार को प्रदेश के 16 जिलों में तेज और रिमझिम बारिश होती रही। ऐसा ही मौसम शनिवार को भी रहेगा। जबलपुर-नरसिंहपुर समेत 26 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है।

read more : Panna News: दांव पर भविष्य..! 70 से अधिक स्कूलों में बच्चों को भेजने से कतरा रहे पैरेंट्स, जानिए वजह 

इन राज्यों में भारी बारिश की आशंका

Heavy rain alert in 26 districts of MP : मौसम विभाग के अनुसार रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर, नर्मदापुरम, चंबल एवं उज्जैन संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। विभाग की चेतावनी कहती है कि अनूपपुर, रतलाम, मंदसौर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। वहीं उमरिया, शहडोल, डिंडौरी, सतना, कटनी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, बैतूल, उज्जैन, आगर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी जिलों में भारी बारिश हो सकती है।

read more : UP के इन जिलों में स्कूल-कॉलेजों को किया गया बंद, प्रशासन ने इस वजह से लिया ये बड़ा फैसला 

मौसम विभाग के अनुसार रीवा सतना सीधी सिंगरौली शहडोल उमरिया अनूपपुर भिंड मुरैना श्योपुर भोपाल राजगढ़ बैतूल खंडवा हरदा झाबुआ धार इंदौर रतलाम उज्जैन देवास शाजापुर मंदसौर गुना अशोकनगर शिवपुरी डिंडोरी जबलपुर कटनी सिवनी मंडला बालाघाट पन्ना दमोह सागर छतरपुर एवं टीकमगढ़ जिला में भारी बारिश होने की संभावना है। इन इलाकों में 24 घंटे के भीतर 100 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश होने की संभावना है। जिसके कारण जनजीवन प्रभावित होगा। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। नागरिकों से अपील की है कि मौसम को ध्यान में रखते हुए अपनी गतिविधियों का संचालन करें।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें