(hearing on fraud going on colleges) जबलपुर- मध्यप्रदेश के नर्सिंग कॉलेजों में फर्ज़ीवाड़े को लेकर आज कोर्ट में यानि की 11 जुलाई को होगी सुनवाई । इस मामले की शिकायत मिलने पर लॉ स्टूडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विशाल बघेल ने अदालत में याचिका दायर की और कैसे मध्य प्रदेश के नर्सिंग कॉलेजों में फर्जीवाड़ा हो रहा है इसके जानकारी देते हुए कोर्ट के सामने कई अहम सबूत पेश किये।
यह भी पढ़े:जापान में सत्तारूढ़ दल को चुनाव में भारी जीत
(hearing on fraud going on colleges ) विशाल ने बताया की किस तरह से नर्सिंग कॉलेजों में मान्यता लेने के लिए पूरे मध्य प्रदेश में फ़र्ज़ीवाड़ा चल रहा है विशाल ने निरीक्षण रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। प्रदेश के 453 नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता के सभी रिकॉर्ड में से 37 हजार 759 पन्ने गायब हैं. साथ ही एक और रिपोर्ट में ऐसे ही 80 कॉलेजों की सूची भी पेश की गई है, जिसमें प्राचार्य और अन्य शैक्षणिक स्टाफ को एक ही समय में एक से अधिक संस्थाओं में कार्यरत दिखाया गया है. ऐसे अनेक कॉलेजों की फोटो पेश की गई है, जो एक ही भवन में अलग-अलग पाठ्यक्रमों की मान्यता लेकर संचालित हो रहे हैं.।
यह भी पढ़े:शाहरुख और सलमान के पड़ोसी बनेंगे रणवीर सिंह, खरीदा करोड़ों का लग्जरी अपार्टमेंट
(hearing on fraud going on colleges ) जिसे देख कर मध्यप्रदेश हाई कोर्ट काफी निराश है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अदालत ने मूल दस्तावेजों की हेराफेरी को गंभीर कृत्य माना है। हाईकोर्ट ने इस सिलसिले में नर्सिंग काउंसिल और सरकार से जबाब माँगा है। नर्सिंग काउंसलिंग आज इस मामले में अपना जवाब देगी मिली जानकारी के अनुसार आज हाई कोर्ट के चीफ़ जस्टिस की बेंच इस मामले को लेकर बड़ा फैसला सुना सकते है ।