भोपाल: Panchayat elections Hearing adjourned मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर सुनवाई सुप्रीम कोर्ट ने 13 दिसंबर तक टाल दी है। बता दें कि कांग्रेस नेता सैयद जाफर और जया ठाकुर की ओर से दायर रिट पिटीशन पर आज सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए अगली सुनवाई की तारीख 13 दिसंबर सोमवार को तय की है।
Panchayat elections Hearing adjourned महाराष्ट्र सरकार की ओर से OBC आरक्षण बढ़ाए जाने के खिलाफ दायर याचिका के साथ ही मध्यप्रदेश की पंचायत चुनाव में रोटेशन का पालन ना करने वाली याचिका की सुनवाई एक साथ होगी। आज इस याचिका की पैरवी सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता वरुण ठाकुर ने की।
वहीं, इस मामले में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के बारे में ज्यादा कुछ कहने की जरूरत नहीं है। जनता जो परिणाम दे रही है वो कांग्रेस भी जानती है। कांग्रेस चुनाव से भाग रही है इसलिए वो पंचायत चुनाव में रॉन्ग फैक्टर के साथ काम कर रही है।
Read More: हिंदू एकता महाकुंभ…एक तीर कई निशाने! क्या इसका असर मध्यप्रदेश पर भी पड़ेगा?
#SarkarOnIBC24 : ‘बच्चे दो ही अच्छे पर चच्चे के 30…
12 hours agoFace To Face MP: खाद या गले की फांस? टूटी…
13 hours ago