Health mission officer was taking 12 lakh bribe to get the bill passed

बिल पास करने हेल्थ मिशन का अधिकारी ले रहा था 12 लाख रुपए का रिश्वत, लोकायुक्त ने किया गिरफ्तार

Health mission officer was taking 12 lakh bribe to get the bill passed

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 PM IST
,
Published Date: November 8, 2021 8:32 pm IST

इंदौरः Health mission officer taking bribe मध्यप्रदेश के अलग-अलग हिस्सो से रिश्वत खोरी के मामले लगातार मामले सामने आ रहे है। लोकायुक्त की टीम रिश्वत खोर अफसरों पर शिकंजा कस रही है। इसी बीच एक बार फिर इंदौर में लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। लोकायुक्त की टीम ने हेल्थ मिशन के अधिकारी राकेश कुमार सिंघल को 12 लाख रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया हैै।

read more :  एक बार फिर होगी भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत, इस इंटरनेशनल मैच में टकराएंगे दोनों देशों के खिलाड़ी

Health mission officer taking bribe जानकारी के अनुसार हेल्थ मिशन के अधिकारी राकेश कुमार सिंघल ने 1 करोड़ से अधिक के नलकूप के बिल को पास करने के एवज में रिश्वत की मांग की थी। जिसकी सूचना के बाद पहुंची लोकायुक्त की टीम ने उन्हें गिरफ्तार किया। टीम ने उनके पास से साढ़े 11 लाख का चेक और 50 हज़ार नगदी जब्त किया है।