भोपाल। Home Minister’s warned terrorists : भोपाल में जमात-उल-मुजाहिदीन (JMB) के 6 आतंकियों के खिलाफ NIA ने पेश की चार्जशीट दायर की है। गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा बयान दिया है। इस मामले में प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि MP में कोई भी आतंकी सर उठाकर नहीं जी सकेगा, ऐसे आतंकियों के सर कुचल दिए जाएंगे, ऐसे लोगों को समाज में पनपने का मौक़ा नहीं मिलेगा, मप्र में शिवराज सरकार है, ऐसी चीजों को बढ़ने मौक़ा नहीं देंगे।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
Read More : 11वीं की छात्रा ने स्कूल में दिया बच्चे को जन्म, फिर टॉयलेट में फेंक दिया….
दरअसल, एनआईए ने जमात-उल-मुजाहिदीन (जेएमबी) बांगलादेश के छह आतंकियों के खिलाफ बुधवार को भोपाल की विशेष अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया। आरोपियों पर प्रतिबंधित संगठन की विचारधारा का प्रचार करने और आतंकी गतिविधियों को अंजाम की साजिश रचने का आरोप है। आतंकियों को इसी साल मार्च में गिरफ्तार किया था। अप्रैल में एनआइए केस सौंपा गया। आतंकियों में तीन बांग्लादेशी नागरिक भी थे। जिन छह आतंकियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया है, उनमें बांग्लादेश के फजरअली, वलीउल्लाह मिलन और जैनुल आबिदीन के हैं।
इसके अलावा अकील अहमद शेख जिला कटिहार बिहार, अब्दुल करीम के साथ शेबन खान जिला विदिशा के रहने वाले हैं। एनआईएक के पत्र में बताया गया है कि आरोपियों द्वारा मध्यप्रदेश समेत बिहार व देश के अन्य राज्यों में युवाओं को जिहाद के लिए उकसाया जाता था। साथ ही देश में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के लिए साजिश रची गई थी। इसमें बताया गया है कि बड़े स्तर पर हिंसक घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में थे। भारत में भी सरिया कानून लागू करने के लिए षडयंत्र कर रहे थे। मध्यप्रदेश को भी इसलिए चुना था क्योंकि यहां सभी राज्यों के बीच कनेक्टविटी थी। साथ ही आतंकी घटनाओं को लेकर यहां संदेह की स्थिति अन्य राज्यों की अपेक्षा कम थी। बता दें कि 14 मार्च को एटीएस ने आंतकियों को गिरफ्तार किया था।