Having same uniform did not tell who belonged to which religion

‘एक ही यूनिफॉर्म होने से पता नहीं चलता था कि कौन किस धर्म का है’ हिजाब विवाद पर बोले भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय

'एक ही यूनिफॉर्म होने से पता नहीं चलता था कि कौन किस धर्म का है'! Having same uniform did not tell who belonged to which religion

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:16 PM IST
,
Published Date: February 10, 2022 11:08 pm IST

इंदौर: Having same uniform  बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने उत्तराखंड में बीजेपी की जीत का दावा किया है। इंदौर में मीडिया से बात करते हुए कैलाश ने दावा किया कि जिस तरह से उत्तराखंड में विकास किया गया है, उससे साफ है कि बीजेपी दो तिहाई बहुमत से जीतेगी।

Read More: 7 मार्च से शुरू हो रहा छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र, स्पीकर महंत बोले- अच्छा नहीं लगता कि कम दिनों का सत्र

Having same uniform  वहीं यूपी चनाव में ममता बनर्जी के प्रचार को लेकर तंज कसते हुए कहा कि वे ठीक से हिंदी तो बोल पानी नहीं हैं, तो उनकी बात को समझेगा कौन? उधर हिजाब को लेकर विवाद पर भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पहले एक ही यूनिफॉर्म होता था और जिससे ये पता ही नहीं चलता था कि कौन किस धर्म से है? लेकिन स्कूल में फैलाई जा रही असमानता के दूरगामी परिणाम होंगे।

Read More: भूपेश सरकार ने कर्मचारियों को दिया फाइव डेज वीक का तोहफा, लेकिन कर्मचारियों को रास नहीं आई सौगात

 
Flowers