इंदौर: Having same uniform बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने उत्तराखंड में बीजेपी की जीत का दावा किया है। इंदौर में मीडिया से बात करते हुए कैलाश ने दावा किया कि जिस तरह से उत्तराखंड में विकास किया गया है, उससे साफ है कि बीजेपी दो तिहाई बहुमत से जीतेगी।
Having same uniform वहीं यूपी चनाव में ममता बनर्जी के प्रचार को लेकर तंज कसते हुए कहा कि वे ठीक से हिंदी तो बोल पानी नहीं हैं, तो उनकी बात को समझेगा कौन? उधर हिजाब को लेकर विवाद पर भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पहले एक ही यूनिफॉर्म होता था और जिससे ये पता ही नहीं चलता था कि कौन किस धर्म से है? लेकिन स्कूल में फैलाई जा रही असमानता के दूरगामी परिणाम होंगे।
सौर ऊर्जा से मीठे पानी में बदलेगा खारा पानी, आईआईटी…
11 hours ago