Khudai me mile sikke: हटा। शिवरात्रि के दिन हटा में धरती मां ने सिक्के उगले है। मामला मड़ियादो उपतहसील से सटे मादो गांव का है। यहां एक खेत में खुदाई के दौरान बड़ी संख्या मे प्राचीन कालीन सिक्के निकल रहे है। जिसकी खबर सुनते ही खेत में लोगों की भीड़ पहुंच गईं। यहां पहुंचे लोगों ने भी मिट्टी खोदकर सिक्कों की खोज शुरू कर दी। अभी तक ग्रामीणों को खैर माता माई के पास के खेत में यह सिक्के मिल चुके हैं। इन सिक्कों पर तांबा,पीतल और अन्य धातुओं के ठोस सिक्कों पर उर्दु सहित अन्य भाषाएं और लिपी अंकित है। इन सिक्कों को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है, कि यह मुगलकालीन या मध्यकालीन युग समय के हो सकते हैं।
Khudai me mile sikke: दरअसल मड़ियादो से मादो चंदेना सड़क निर्माण कार्य के लिये ग्राम पंचायत मादो के पूर्व सरपंच सुदामा सिंह लोधी के खेत से मिट्टी खुदाई का कार्य चल रहा था। इस दौरान खेत से यह सिक्के निकलने का क्रम शुरू हो गया,लोग सड़क पर और खेत मे मिट्टी के बीच इनकी खोज में जुट गए,अब तक गांव के दर्जनों लोगों को यह सिक्के मिले हैं। गांव के सरपंच द्वारा मीडिया के माध्यम से यह सूचना पुरातत्व विभाग को पहुंचाने की बात भी की गई है। लोगों की माने तो यहां पुराने समय का खजाना हो सकता है, सिक्को के अलावा अन्य कई तरह के सामग्री के अवशेष प्रमाण भी यहां मिले हैं।
ये भी पढ़ें- आम आदमी को लग सकता है झटका, हर महीने बढ़ेंगे बिजली के दाम! बिजली कंपनी ने किया प्रस्ताव तैयार
ये भी पढ़ें- महिला ने पड़ोसी के ऊपर फेंका तेजाब, युवक के जले हाथ-पैर, इस बात पर हुआ था विवाद
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Gang Rape with Girl : जंगल में लड़की को बनाया…
5 hours ago