Water Crisis in Karkoi Village Hatta: नरेश मिश्रा/हटा। देशभर में भीषण गर्मी का कहर जारी है। इस गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर रख दिया है। बात अगर मध्य प्रदेश के हटा क्षेत्र की करें तो यहां ग्रामीणों का और भी बुरा हाल देखा जा रहा है। बता दें कि हटा के करकोई गांव में भीषण जलसंकट छाया हुआ है। सूखे कुंए में उतरकर ग्रामीण बून्द बून्द पानी ले रहे हैं। हटा ब्लाक के आदिवासी अंचल के करकोई गांव के लोग भीषण जलसंकट का सामना कर रहे हैं।
करकोई गांव में हैंडपंप बिगड़ने से नाले के प्राकृतिक झिरिया कुंए पर निर्भर थे लेकिन लगातार गर्मी से कुआं भी सुख गया। लिहाजा लोग जान जोखिम में डालकर कुंए में उतरते और बर्तनों में पानी भरते। वहीं कुछ लोग ऊपर से रस्सी के सहारे खींचकर बर्तन में भरते हैं। सुख रहे कुंए का मटमैला पानी लेकर ग्रामीण घर ले जा रहे हैं।
Water Crisis in Karkoi Village Hatta: बता दें कि करकोई गांव के करीब 100 से अधिक परिवार अब इसी सूखे कुए पर निर्भर हैं। वहीं कुछ लोग अपने वाहनों से पास ही के तालगांव से पानी ला रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से लगातार गुहार लगाने के बाद भी जलसंकट की समस्या हल नहीं हो पा रही है। गांव में पानी की समस्या का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हर घर में छोटे बच्चों से लेकर परिवार के सभी लोग पानी भरने के लिए पहुंचते हैं।