हटा। मध्यप्रदेश के हटा में पटेरा नगर के गेंहू खरीदी केंद्र में नियुक्त उपार्जन प्रभारी हरीसिंह ठाकुर 3500/- की रिश्वत लेते सागर लोकायुक्त के हत्थे चढ़ गए, महूंना गांव निवासी किसान प्रकाश पटेल की शिकायत पर पटेरा के मुस्कान वेयरहाउस खरीदी केंद्र पहुंची सागर लोकयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की है।
आरोप है कि केंद्र प्रभारी किसान से गेंहू तुलाई के एवज में 25/- प्रति क्विंटल के हिसाब से रिश्वत की मांग कर रहे थे, जिसकी शिकायत किसान ने सागर लोकायुक्त पुलिस से की। वहीं, आज लोकायुक्त टीम ने आरोपी हरीसिंह ठाकुर को 3500/- की रिश्वत लेते पकड़ा है।
मप्र : खातों में सेंध लगाकर खरीदे महंगे फोन और…
3 hours agoMP News : बीजेपी पूर्व विधायक के घर पर IT…
5 hours ago