Naag Nagin Romance Video Viral

Hatta News: सावन के महीने में प्रेम लीला करते दिखा नाग-नागिन का जोड़ा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Naag Nagin Romance Video Viral सावन के महीने में प्रेम लीला करते दिखा नाग-नागिन का जोड़ा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Edited By :  
Modified Date: July 6, 2023 / 06:02 PM IST
,
Published Date: July 6, 2023 6:01 pm IST

हटा। मड़ियादो बस्ती के पंप हाउस के पास मादो सैर में नाग-नागिन का जोड़ा प्रणय लीला करते नजर आया। कीचड़ भरे रास्ते में बीच मार्ग पर यह जोड़ा काफी देर तक प्रणय लीला में मस्त रहे। एक ट्रैक्टर चालक और अन्य लोग राह खुलने का इंतजार करते प्रणय लीला देखते रहे।

Read More: कॉलेजों में दाखिले के लिए स्टूडेंट्स को करनी पड़ेगी मशक्कत, इस वजह से हो रही सीटों की मारामारी

लोगों ने इनके मूवमेंट का वीडियो भी बनाया जो सोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो गुरुवार सुबह का बताया जा रहा। नाग नागिन का जोड़ाकाफी देर तक कीचड़ भरे रास्तों में लिपटकर प्रणय लीला में मस्त रहे और बाद में खेत में चले गए। IBC24 से नरेश मिश्रा की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें