Mumbai crime branch arrested the principal who cheated lakhs of rupees

Hata news: प्रिंसिपल ने ग्रामीणों से इस नाम पर की लाखों की ठगी, मुंबई क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

प्रिंसिपल ने ग्रामीणों से इस नाम पर की लाखों की ठगी, मुंबई क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार Mumbai crime branch arrested the principal who cheated lakhs of rupees

Edited By :  
Modified Date: April 1, 2023 / 05:26 PM IST
,
Published Date: April 1, 2023 2:34 pm IST

Mumbai crime branch arrested the principal who cheated lakhs of rupees: हटा। मुंबई क्राइम ब्रांच की ईस्ट रीजन सायबर टीम ने हटा ब्लाक के रमपुरा स्कूल में पदस्थ प्रभारी प्रधानाध्यापक लक्ष्मी तंतवाय को गिरफ्तार किया है। शिक्षक पर लाखों रुपये धोखाधड़ी के आरोप में यह कार्रवाई की गई है। शुक्रवार देर रात मुम्बई पुलिस की टीम मड़ियादो पहुंची और मड़ियादो पुलिस की मदद से शिक्षक को गिरफ्तार कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में MLC कराकर अपने साथ ले गई।

Read more: 13 साल से फर्जी डिग्री लगाकर ऐसा काम कर रहा था शिक्षक, खुलासा होने पर कलेक्टर ने किया बर्खास्त 

बताया जा रहा शिक्षक लक्ष्मी तंतवाय पर मुम्बई पुलिस में अपराध क्रमांक 9/23 धारा 465,467,468,471,419,420 सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज है। शिक्षक की तलाश में टीम मड़ियादो पहुंची और गिरफ्तार किया। शिक्षक के बैंक खाते से लाखों रुपए की राशि ट्रांजेक्शन के मामले में यह कार्रवाई की गई है।

Read more: हादसे को निमंत्रण दे रही सड़क निर्माण कंपनी, कर रही ऐसी लापरवाही, कई लोग हो चुके हैं शिकार  

कार्रवाई के दौरान क्राइम ब्रांच की टीम मीडिया के सामने कुछ भी बोलने से बचती रही, यंहा तक कि मीडिया को कवरेज भी नहीं करने दिया और शनिवार सुबह हटा न्यायालय में ट्रांजिट रिमांड के लिए पेश किया। मामले में हटा SDOP वीरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि मुम्बई पुलिस के सबइंस्पेक्टर देवराम ने मड़ियादो थाना पहुंचकर लक्ष्मी प्रसाद तंतवाय को गिरफ्तार किया और ट्रांजिट रिमांड पर न्यायालय पेस किया है। IBC24 से नरेश मिश्रा की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें