हटा। Drunken boys did such act near girls hostel : मध्यपरदेश के हटा से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां कुछ अज्ञात लोगों ने नशे की हालत में मंदिर में रखे शिवलिंग को तोड़ा है। बताया जा रहा है कि शिवलिंग अपराधियों ने शिवलिंग पर भारी पत्थर पटका है। जिसके कारण शिवलिंग क्षतिग्रस्त हो गया है।
Drunken boys did such act near girls hostel : मिली जानकारी के अनुसार एमपी के हटा के एक बालिका छात्रावास के पास स्थित एक मंदिर में रखे शिवलिंग पर कुछ अज्ञात बदमाशों ने भारी पत्थर से हमला किया है। जिसके कारण शिवलिंग बुरी तरह से टूट गया है। बताया गया कि घटनास्थल से शराब की खाली बोतलें बामड़ की गई है। इस घटना से लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है। ये घटना देर रात की बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है।
Follow us on your favorite platform: