कपिल शर्मा, हरदा।
Harda Road Accident: बीती रात को सिराली थाना क्षेत्र के ग्राम बंदीमुहाड़िया के पास भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई औऱ बाईक सवार अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें सिराली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से प्राथमिक उपचार के बाद हरदा जिला अस्पताल रेफर किया गया। बता दें कि हरदा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने भिड़ंत होने से दो लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई। वह दो अन्य लोग घायल हो गए जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए हरदा जिला अस्पताल लाया गया।
घायलों को हरदा किया रेफर
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार-बुधवार की देर रात हरदा जिले के सिराली थाना क्षेत्र मे ग्राम बंदिमूहाड़िया के पास 2 मोटरसाइकिलों की आमने सामने में भिड़ंत हो गई, जिसमें 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई है, वहीं 2 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिराली पहुंचाया गया जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को हरदा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि सिराली क्षेत्र के ग्राम खारी निवासी सुनील पिता राधेश्याम उम्र 28 वर्ष अपने साथी भारतसिंह के साथ बाईक पर खारी से कमताड़ा आ रहा था औऱ विक्रमपुर निवासी अनिल पिता मूंगासिंह अपने साथी सोनू के साथ बाईक पर ग्राम कालकुण्ड से सिराली की औऱ पेट्रोल डलवाने जा रहे थे।
Harda Road Accident: तभी ग्राम बंदीमुहाड़िया के पास दोनों की मोटरसाइकिल आमने-सामने टकरा गई जिसमें दोनों बाइक चालक अनिल एवं सुनील की घटनास्थल पर मौत हो गई वही सोनू एवं भारतसिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को निजी वाहन से सिराली के स्वाध्यायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार देकर हरदा जिला अस्पताल रेफर किया गया जहां का उपचार जा रही है। साथ ही दोनों मृतक का खिरकिया के शासकीय अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।
Follow us on your favorite platform: