Reported By: Kapil Sharma
,Swami Avdheshanand Giri/ Image Credit: IBC24
हरदा। Swami Avdheshanand Giri: प्रयागराज महाकुंभ के तीसरे और अंतिम अमृत स्नान से ठीक पहले जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि ने बड़ा बयान दिया है। स्वामी अवधेशानंद गिरि ने कहा कि, कुछ लोग सिर्फ और सिर्फ राजनीतिक लाभ के लिए योगी सरकार की व्यवस्थाओं की बुराई कर रहे हैं। बसन्त पंचमी के अमृत स्नान से पहले स्वामी अवधेशानंद गिरि ने महाकुंभ 2025 के लिए योगी सरकार की व्यवस्थाओं की जमकर तारीफ की।
उन्होंने कहा कि, महाकुंभ के लिए इतनी व्यापक व्यवस्थाएं इतिहास में पहले कभी नहीं की गईं थी और इसीलिए महाकुंभ 2025 का ऐतिहासिक अलौकिक दृश्य दिख भी रहा है। उन्होंने कहा कि, मौनी अमावस्या पर हुए हादसे के बाद अखाड़ों ने सांकेतिक स्नान का निर्णय ले लिया था, लेकिन फिर भी योगी सरकार ने हालातों को संभालते हुए सभी अखाड़ों के विधिवत अमृत स्नान करवाया।
Swami Avdheshanand Giri: उन्होंने कहा कि, बसन्त पंचमी के अमृत स्नान में भी सभी अखाड़े अपने क्रम से शामिल होंगे और इन व्यवस्थाओं के लिए वो CM योगी को धन्यवाद देते हैं। स्वामी अवधेशानंद गिरि ने कहा कि राजनीतिक द्वेष से महाकुंभ की व्यवस्थाओं का दुष्प्रचार नहीं किया जाना चाहिए।