हरदा। जिले के ग्राम ख़मलाय मे 50 लाख की डकैती का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं बन्दुक की नोक पर पूर्व सरपंच के घर दम्पति के हाथ-पैर बांधकर 50 लाख का सोना सहित नगदी भी उड़ा ले गए। मामला छीपाबड थाने के ग्राम ख़मलाय का है, जहां पूर्व सरपंच हीरालाल पटेल के घर से डकैत 50 लाख रु पये सहित नगदी ले गए।
घटना बीती रात कि बताई का रही है, जहां घर में पूर्व सरपंच हीरालाल पटेल के बेटे आदित्य पटेल एवं बहु सो रहे थे। देर रात करीब 4 से 5 बदमाश घर में घुस गए और बन्दुक अडाकर दोनों पति पत्नी को बांध दिया और घर मे रखे सोने के जेवर और नगदी ले गए। सूचना मिलते ही एसपी दल-बल के साथ मौक़े पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लेकर मामले कि गंभीरता से जाँच की जा रही है। IBC24 से कपिल शर्मा की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मप्र: कई ट्रेन से चोरी एक करोड़ रुपये के मोबाइल…
2 hours agoMP Dewas Crime News: फटी रह गई पुलिस की आंखे,…
4 hours ago