Reported By: Kapil Sharma
,हरदा। Ram Navami IN Harda: शहर के प्राचीन श्री पट्टाभिराम मंदिर में गुड़ीपड़वा से राम नवमी तक नौ दिवसीय राम जन्मोत्सव प्रतिवर्ष मनाया जाता है। इस वर्ष भी 124 वां राम जन्मोत्सव 9 अप्रैल से 17 अप्रैल तक मनाया जा रहा। आयोजन समिति से जुड़े दिलीप गोड़बोले ने बताया कि, 9 अप्रैल को पहले दिन ध्वजा रोहण के साथ जन्मोत्सव की शुरुआत की गई। 10 से 12 अप्रैल तक विष्णु सहस्त्रनाम पाठ, 11 को चैत्र गौरी हल्दी कुमकुम, 13 को उपासना व रामरक्षा पाठ, 14, 15 एवं 16 अप्रैल को मंदिर में भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।
Ram Navami IN Harda: उन्होंने बताया 17 अप्रैल को 10 बजे से भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। साथ ही भगवान का पालना भी झूलाया जाएगा। बता दें शहर से सबसे प्राचीन मंदिर श्री पट्टाभिराम मंदिर में राम जन्मोत्सव एवं बारिश के समय में विदेश से भी श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। आज छटवें दिन इंदौर के महिला मंडल स्वराली स्वर समहू द्वारा मराठी व हिंदी बोली में भजनों की प्रस्तुति दी गई।
What is River Linking Project : 160 साल पहले का…
2 hours ago