हरदा: indefinite strike of nursing officers in harda हरदा जिले की नर्सिंग ऑफिसर आज से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर है जिससे आगामी दिनों में स्वास्थ्य व्यवस्था बिगाड़ेगी। जिले की 108 नर्सिंग ऑफिसर काम बंद कर हड़ताल पर है। नर्सिंग ऑफिसरों ने जिला अस्पताल परिसर में सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। जिले की नर्सिंग ऑफिसर अपनी 10 सूत्रीय मांगो को लेकर आज से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर है।
नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन की जिलाध्यक्ष गीता वर्मा ने बताया की मध्यप्रदेश सरकार द्वारा सालों बाद भी नर्सिंग ऑफिसरो की लंबित मांगें पूरी नहीं की गई है। इस कारण नर्सिंग ऑफिसर स्टाफ भी अब अन्य संगठनों की तरह विधानसभा चुनाव से पहले सरकार के साथ आर पार की लड़ाई के मूड में है।
indefinite strike of nursing officers in harda ग्रेड पे, नाइट अलाउंस, स्टूडेंट स्टाइपेंड, पदोन्नति सहित अन्य मांगों को लेकर आंदोलन किया जा रहा है। जिला अस्पताल सहित खिरकिया, टिमरनी सिराली, हंडिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की सभी नर्सिंग ऑफिसर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर है। सिविल सर्जन डॉ मनीष शर्मा ने बताया की वर्तमान में तो संविदाकर्मियों से काम लिया जा रहा है, लेकिन आगे व्यवस्था बिगड़ सकती है जिससे पूरे जिले में स्वास्थ्य सेंवाए प्रभावित होंगी।
#SarkarOnIBC24 : ‘बच्चे दो ही अच्छे पर चच्चे के 30…
10 hours agoFace To Face MP: खाद या गले की फांस? टूटी…
11 hours agoमप्र: आदिवासियों की भीली बोली में भी सुना जा सकेगा…
12 hours ago