51 thousand laddus Bhog: हरदा। इन दिनों शहर में चारों ओर गणेश उत्सव की धूम चल रही है। शहर में गणेश जी के पंडाल सजे हुए है। वही समितियों द्वारा अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। कहीं पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता तो कहीं पर कुर्सी दौड़ और कहीं पर भजन संध्या अर्जित की जा रही है। इसी कड़ी में सोमवार को शहर के शिवाजी वार्ड में स्थित महाकाल गणेश उत्सव समिति द्वारा 51 हजार लड्डूओ का भोग लगाया गया।
51 thousand laddus Bhog: समिति के सदस्यों ने बताया की 8 हलवाईयों और 25 महिलाओं द्वारा दो दिनों की मेहनत से 51 हजार लड्डू बनाकर तैयार किये गए है। जिनसे सोमवार रात को भगवान गणेशजी का भोग लगाया गया। इस दौरान 21 क्विंटल सामग्री और शुद्ध घी से लड्डू बनाए गए जो जो श्रद्धालुओं को वितरित किए गए हैं। 20,000 लड्डू पंडाल में आरती के बाद वितरण किए गए साथ ही 31,000 लड्डू घंटाघर पर ढोल देखने आए श्रद्धालु को वितरण किए गए।
ये भी पढ़ें- Gwalior News: गुर्जर महासभा में उपद्रव के मामले में कांग्रेस विधायक का वीडियो आया सामने, कही ऐसी बात
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Sex racket in jabalpur: पॉश इलाके में चल रहा था…
5 hours agoमप्र : शादी के नाम पर नाबालिग लड़की को 1.80…
5 hours ago