Reported By: Kapil Sharma
, Modified Date: May 31, 2024 / 01:57 PM IST, Published Date : May 31, 2024/1:57 pm ISTहरदा।Harda News: कलेक्टर का मास्टर स्टॉक लगातार प्राइवेट स्कूलों पर नियम विरुद्ध फीस बसूलने पर कार्रवाई जारी है। मनमाने तरीके से फीस बढ़ाने वाले 9 स्कूलों पर कलेक्टर ने 2-2 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। साथ ही 15 दिन में बढ़ी हुई फीस वापस करने के निर्देश भी दिए गए हैं। वहीं निजी स्कूल नियम 2020 के तहत शिक्षा विभाग के निर्देश पर कार्रवाई की गई है। बता दें की प्राइवेट स्कूलों पर जुर्माने की कार्रवाई मध्यप्रदेश में सबसे पहले हरदा जिले से शुरू की गईं थी। अभी तक 15 स्कूलों पर 2-2 लाख रूपये का जुर्माना लगाया जा चुका है।
मनमाने तरीके से फीस बढ़ाने पर हरदा जिले की 9 स्कूलों पर कलेक्टर ने बड़ा एक्शन लेते हुए दो-दो लाख का जुर्माना लगाया है। साथ ही पालकों से ली गई बढ़ी हुई फीस 15 दिनों में वापस करने के निर्देश भी दिए हैं। कलेक्टर आदित्य सिंह ने बताया कि, पिछले साल की तुलना में इस साल फीस में 10 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि की गई। फीस में वृद्धि के लिए शासन द्वारा निर्धारित प्रक्रिया का पालन स्कूलों द्वारा नहीं किया गया। स्कूलों के संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि अर्थ दंड की राशि 2-2 लाख रुपये का बैंक ड्राफ्ट आयुक्त लोक शिक्षण के नाम से तैयार करा कर कलेक्ट्रेट कार्यालय में जमा करें।
बता दें कि मध्यप्रदेश में सबसे पहले निजी स्कूलों द्वारा नियम विरुद्ध फीस वसूलने के मामले में दो-दो लाख का जुर्माने की कार्रवाई हरदा जिले से ही की गईं थी। शिक्षा विभाग के सहायक संचालक बलवंत पटेल ने बताया कि अभी तक जिले की 15 स्कूलों पर 2-2 लाख रूपये जुर्मना लगाया गया है। आज 9 स्कूलों पर 2-2 लाख रूपये जुर्माना और दो स्कूलों लक्ष्मी बाई विद्या मंदिर हा.से स्कूल टिमरनी, आदर्श बाल विकास हा.से स्कूल सोडलपुर को चेतावनी के नोटिस जारी किए गए हैं।
Harda News: 1. संस्कार वेली पब्लिक स्कूल चारुवा। 2. इम्पीरियल पब्लिक स्कूल खिरकिया। 3. सरस्वती शिशु मंदिर सोडलपुर, नालेज पब्लिक स्कूल सोडलपुर रोड टिमरनी। 4.गौरव विद्या निकेतन हा.से स्कूल रहटगाँव। 5. सेट मेरी को-एड स्कूल टिमरनी। 6. सनफ्लॉवर इंग्लिस मिडियम हा. से स्कूल हरदा। 7. हरदा स्कूल ऑफ एजुकेशन हरदा। 8. सरस्वती विद्या मंदिर हा. से स्कूल हरदा। 9. सेंन फोर्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल हरदा।