Harda Pataka Factory Blast Update: हरदा। मध्य प्रदेश के हरदा जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां शहर के बैरागढ़ क्षेत्र में स्थित पटाखा फैक्ट्री नें धमाका हो गया। भीषण ब्लास्ट के चलते कई लोग घायल हो गए। जहां ये धमाका हुआ वहां उस क्षेत्र में भयानक तबाही देखी जा रही है। धमाके से फैक्ट्री के पास के कई घरों की दीवारों में दरारे तक आ गई। फैक्ट्री के अंदर कई लोगों के फंसे होने की आशंका भी जताई जा रही है।
वहीं बताया जा रहा है कि हरदा एक फैक्ट्री में ब्लास्ट होने से पास की दूसरी फैक्ट्री में भी उसकी चिंगारी लगने से वहां भी बड़ा विस्फोट हो गया। जिसमें उस वक्त फैक्ट्री में 300 से 400 लोग मौजूद थे। ब्लास्ट होने के बाद फैक्ट्री इलाके से 100 से ज्यादा घर खाली करवाए गए हैं। धमाके में अब तक 11 लोगों की मौत हो गई। वहीं 59 घायल अस्पताल में भर्ती हैं। लगातार मौत के आंकड़े बढ़ते ही जा रहे हैं। फैक्ट्री के पास 60 से ज्यादों घरों में आग लगी है। हरदा से भोपाल के बीच ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है। वहीं बताया जा रहा है कि 40 साल से फैक्ट्री संचालित हो रही थी और यह अवैध फैक्ट्री नगर पालिका सीमा के अंदर आता है।
Harda Pataka Factory Blast Update: वहीं इस हरदा ब्लास्ट को लेकर सीएम मोहन ने सभी अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई, जिसमें मंत्री समेत बड़े अफसरों को हेलीकॉप्टर से जाने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही भोपाल AIIMS स्पेशल यूनिट का गठन किया है जो हरदा ब्लास्ट में घायल लोगों का इलाज करेंगे। वहीं जानकारी के मुताबिक सीएम ने घटना पर तत्काल का संज्ञान लेते हुए मंत्री उदय प्रताप सिंह, एसीएस अजीत केसरी, डीजी होम गार्ड अरविंद कुमार हेलीकॉप्टर से जाने के निर्देश दिए।
harda fire cracker factory blast,
harda fire cracker factory dhamaka,
harda pataka factory blast,
harda pataka factory dhamaka,
harda pataka factory ,
harda pataka factory news,cracker factory blast video, factory blast, factory blast harda, fire crackers factory blast, fire crackers factory blast harda, fire crackers factory blast news, firecracker factory in Harda, harda blast, harda blast video, harda cracker factory blast video, Harda Factory Blast, Harda Factory Blast Update, harda factory me blast, harda fire cracker factory blast, harda fire cracker factory dhamaka, harda fire crackers factory blast, harda fire crackers factory blast news, harda pataka factory, harda pataka factory blast,
मप्र : खातों में सेंध लगाकर खरीदे महंगे फोन और…
5 hours agoMP News : बीजेपी पूर्व विधायक के घर पर IT…
7 hours ago