हरदा: इलाके के एक पटाखा फैक्ट्री में कल हुए भीषण विस्फोट के बाद पूरी रात मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी रहा। फायर ब्रिगेड समेत पोकलेन और जेसीबी मशीनों की मदद से आग को काबू पाने की कोशिश होते रही, बावजूद इसके आग को पूरी तरह नहीं बुझाया जा सका हैं। प्रशासन और पुलिस की टीम अब भी मौके पर डटी हुई हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक इस हादसे में अबतक 14 लोगों के मौत की पुष्टि हो चुकी हैं वही 100 से ज्यादा घायल बताये जा रहे हैं। इनमें 15 घायलों की हालत अब भी गंभीर बनी हुई हैं जिन्हे अलग-अलग अस्पतालों में दाखिल कराया गया हैं।
इस पूरी घटना के बाद सरकार और स्थानीय प्रशासन की तरफ से युद्धस्तर पर राहत और बचाव अभियान चलाया गया। घायलों को अलग-अलग जिलों के अस्पतालों में भेजा गया। सेना की भी मदद ली गई। हालांकि कुछ घंटो के बाद ज्यादातर आग पर काबू पा लिया गया था। घटना के तुरंत बाद सीएम डॉ मोहन यादव ने इस विस्फोट की जांच के लिए छह सदस्यीय टीम का भी ऐलान कर दिया था। उन्होंने मृतकों के परिजनों को बतौर सहायता राशि चार-चार लाख रुपये देने की भी घोषणा की थी। साथ ही घायलों को पूरी तरह निःशुल्क इलाज की बात कही थी।
FIR Against Mufti Salman Azhari: मुफ्ती सलमान अजहरी के खिलाफ दर्ज हुआ एक और FIR, लगे गंभीर आरोप
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज हरदा जायेंगे। वे यहाँ घटनास्थल का दौरा करेंगे साथ ही मृतकों के परिजन व घायलों से भी अस्पताल में मुलाकात करेंगे। बताया जा रहा हैं कि सीएम खुद ही इस पूरे मामले पर नजर बनाये हुए हैं। उन्होंने कल इस घटना के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही थी।
सीएम के अलावा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख जीतू पटवारी भी हरदा जायेंगे और घटनास्थल का जायजा लेंगे। वे भी इस हादसे के पीड़ितों से भेंटकर उनका हाल चाल जानेंगे। संभावना जताई जा रही हैं कि उनके साथ प्रदेश कांग्रेस के अन्य बड़े नेता भी हरदा पहुँच सकते हैं।
harda fire cracker factory blast,
harda fire cracker factory dhamaka,
harda pataka factory blast,
harda pataka factory dhamaka,
harda pataka factory ,
harda pataka factory news,
Gwalior News : पुलिसकर्मी ने 3 युवकों को पीटा |…
2 hours agoपुलिस ने पैदल चल रहे शख्स का काट दिया चालान..…
3 hours ago