CM takes special meeting after fire in Harda firecracker factory

Harda Firecracker Factory Dhamaka: हरदा की घटना पर अलर्ट सरकार, आपात बैठक में अधिकारियों को निर्देश किए जारी

Harda Firecracker Factory Dhamaka हरदा की घटना को लेकर मुख्यमंत्री ने बुलाई आवश्यक बैठक, राहत कार्यों के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश जारी harda fire cracker factory blast, harda fire cracker factory dhamaka, harda pataka factory blast, harda pataka factory dhamaka, harda pataka factory , harda pataka factory news,

Edited By :  
Modified Date: February 6, 2024 / 01:56 PM IST
,
Published Date: February 6, 2024 1:42 pm IST

CM takes special meeting after fire in Harda firecracker factory: भोपाल। आज सुबह हरदा के बैरागढ़ स्थित पटाका फैक्ट्री में आग लग गई जिससे जोरदार धमाका हुआ। जिसके बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आवश्यक बैठक ले रहें है। बैठक में मुख्यसचिव,DGP सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने तत्काल घटना का संज्ञान लेते हुए मंत्री उदय प्रताप सिंह, एसीएस अजीत केसरी, डीजी होम गार्ड अरविंद कुमार को हेलीकॉप्टर से जाने के निर्देश दिए। भोपाल, इंदौर में मेडिकल कालेज और एम्स भोपाल में बर्न यूनिट को आवश्यक तैयारी करने को कहा गया है।

CM takes special meeting after fire in Harda firecracker factory: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुई दुर्घटना के संबंध में मंत्रालय में आपात बैठक लेकर अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके अलावा इंदौर, भोपाल से फायर ब्रिगेड की दमकलों को रवाना किया गया है। साथ ही राहत कार्यों के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए है। साथ ही भोपाल और इंदौर के अस्पतालों की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश सीएम ने दिए है।

CM takes special meeting after fire in Harda firecracker factory: लोकिन इसी बीच एक और बड़ी खबर सामने आ रही है पटाखा फैक्ट्री की आग में दूसरी पटाका फैक्ट्री भी झुलसी। खबर है कि पास में ही मौजूद पास की ही राकेश फायर वर्क्स फैक्ट्री में भी भीषण आग लग गई है। दोनों भाइयों की पटाखा फैक्ट्री आसपास संचालित हो रही थी। साथ ही बड़ी खबर ये भी सामने आ रही है कि दोनों पटाखा फैक्ट्री बिना परमिशन चल रही थी। फिलहाल हरदा में इंटरनेट सेवाएं अस्थाई रूप से बंद कर दी गई है।

CM takes special meeting after fire in Harda firecracker factory: बता दें मध्य प्रदेश के हरदा जिले के बैरागढ़ क्षेत्र में स्थित पटाखा फैक्ट्री नें धमाका हो गया। भीषण ब्लास्ट के चलते कई लोगों घायल हो गए। धमाका होने से आसमान में बड़ा धुएं का गुबार उठा जिले कई किमी दूर तक देखा गया। तो जहां ये धमाका हुआ जहां के आसपास भयानक तबाही हुई। धमाके से फैक्ट्री के पास में मौजूद कई घरों की दीवारों में दरारे तक आ गई। फैक्ट्री के अंदर कई लोगों के फंसे होने की आशंका भी जताई जा रही है।

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: “मेरी सलाह नहीं मानी तो कटेगी बीजेपी नेताओं की नाक”, जानें उप नेता प्रतिपक्ष ने क्यों कही ऐसी बात

ये भी पढ़ें- Harda Firecracker Factory Dhamaka: पटाखा फैक्ट्री में हुआ जोरदार धमाका, ब्लास्ट में कई लोगों के घायल होने की सूचना

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

harda fire cracker factory blast,
harda fire cracker factory dhamaka,
harda pataka factory blast,
harda pataka factory dhamaka,
harda pataka factory ,
harda pataka factory news,

 
Flowers