कपिल शर्मा, हरदा:
Biggest Ganesha Artwork: हरदा के 40 युवा कलाकर वर्ल्ड रिकार्ड के लिए कर रहे 7 हजार वर्ग फिट में गणेश जी की कलाकृति का निर्माण। सतीश गुर्जर टीम फिर से रिकार्ड बनाने की ओर हुई अग्रसर इन कलाकारों ने नर्मदा नदी के पत्थर से 7 हजार वर्ग फीट में गणेश जी की कलाकृति बनाई जा रही है। 24 से 28 सितंबर तक लोगों के दर्शन के लिए लगेगी प्रदर्शनी।
7 हजार वर्ग फीट में बनाई कलाकृति
शहर के 40 कलाकारों द्वारा 7 हजार वर्ग फीट में नर्मदा के पत्थरों से गणेश जी कलाकृति बनाई गई। सतीश गुर्जर टीम के सदस्यों द्वारा वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाने नर्मदा के पत्थरों से विगत 20 सितंबर से 7 हजार वर्ग फीट में भगवान गणेशी की कलाकृति बनाई जा रही है। अभी तक सतीश गुर्जर टीम द्वारा ऐसे 10 अद्भुत पोटेंट बनाए जा चुके हैं जिनका वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में नाम दर्ज हो चुका है।
Biggest Ganesha Artwork: इस बार ये कलाकार 11 वें वर्ल्ड कार्ड में अपना ना बुक दर्ज कराएंगे 24 से 28 सितंबर तक लोगो के दर्शन के लिए लगेगी प्रदर्शनी। इसे बनाने के लिए युवाओं ने नर्मदा से पत्थर लेकर आए और उन्हें एकत्रित करके सुखाने के बाद उनपर कलर करके गणेश जी की कला कृति बनाने में 40 युवा कलाकार जुटे।
मप्र के एक गांव में झगड़े के बाद पिता ने…
11 hours agoSingrauli News : दो महिलाओं ने आपस में की मारपीट…
12 hours ago‘Ramnivas Rawat न घर के रहे और न घाट के’।…
14 hours ago