Harda Pataka Factory Blast

Harda Pataka Factory Blast: CM मोहन लगातार हरदा हादसे की कर रहे मॉनिटरिंग, अधिकारियों को निर्देश देकर 24 घंटे में मांगी रिपोर्ट…

Harda Pataka Factory Blast: CM मोहन यादव लगातार हरदा हादसे की कर रहे मॉनिटरिंग, अधिकारियों को निर्देश देकर 24 घंटे में मांगी रिपोर्ट...

Edited By :   Modified Date:  February 6, 2024 / 06:15 PM IST, Published Date : February 6, 2024/6:11 pm IST

Harda Pataka Factory Blast: हरदा। मध्य प्रदेश के हरदा जिले के बैरागढ़ स्थित पटाखा फैक्ट्री में आज सुबह लगी आग ने शहर में भयानक तबाही फैलाई है। इस हादसे में कई बेगुनाहों की जान गई है। भीषण ब्लास्ट के चलते सैंकड़ो लोग घायल हो गए हैं। वहीं इस घटना में लगातार मौत के आंकड़े बढ़ते ही जा रहे हैं। अब तक 12 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है। वहीं हरदा की इस घटना से कई इलाकों में तबाही का खौफनाक मंजर साफ देखा जा सकता है।

Read more: Harda Pataka Factory Blast: पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण विस्फोट से दहल उठा हरदा, भोपाल गैस कांड की तरह इधर-उधर भागते नजर आए लोग 

वहीं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव लगातार इस घटना की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। इस मामले में मुख्यमंत्री डॉ यादव ने मंत्रालय से सभी कलेक्टर्स और कमिश्नर की ऑनलाइन बैठक बुलाई। सीएम ने मंत्रालय में हरदा के हादसे की विस्तार पूर्वक जानकारी ली। कलेक्टर हरदा और कमिश्नर भोपाल जो हरदा में ही है उनसे विस्तृत चर्चा कर घायलों के उपचार की जानकारी प्राप्त की। बैठक में मंत्री उदय प्रताप सिंह, सीएस सहित डीजी एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिए हैं कि 24 घंटे में प्रतिवेदन भेजें, उनके जिले में संचालित फटाका फैक्ट्री का संचालन नियम अनुसार हो रहा है कि नहीं? बता दें कि सभी कलेक्टर्स 24 घंटे में गृह विभाग को रिपोर्ट देंगे। जिले में संचालित फटाखा फैक्ट्री का संचालन लाइसेंस की शर्तों के अनुसार हो रहा है या नहीं इसकी जांच करेंगे।

Read more: Harda Pataka Factory Blast Update: हरदा पटाखा फैक्ट्री में मौत का तांडव, लगातार बढ़ रहे मौत के आंकड़े, अब तक 12 लोगों की मौत… 

Harda Pataka Factory Blast: बता दें कि धमाके से फैक्ट्री के पास के कई घरों की दीवारों में दरारे तक आ गई। फैक्ट्री के अंदर अब भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका भी जताई जा रही है। वहीं बताया जा रहा है कि हरदा एक फैक्ट्री में ब्लास्ट होने से पास की दूसरी फैक्ट्री में भी उसकी चिंगारी लगने से वहां भी बड़ा विस्फोट हो गया। जिसमें उस वक्त फैक्ट्री में 300 से 400 लोग मौजूद थे। ब्लास्ट होने के बाद फैक्ट्री इलाके से 100 से ज्यादा घर खाली करवाए गए हैं।

 

 

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे