CM Mohan Yadav on Harda Pataka Factory Blast : भोपाल। मध्य प्रदेश के हरदा जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां शहर के बैरागढ़ क्षेत्र में स्थित पटाखा फैक्ट्री नें धमाका हो गया। भीषण ब्लास्ट के चलते सैंकड़ों लोग घायल हो गए हैं। जहां ये धमाका हुआ वहां उस क्षेत्र में भयानक तबाही देखी जा रही है। धमाके से फैक्ट्री के पास के कई घरों की दीवारों में दरारे तक आ गई। फैक्ट्री के अंदर कई लोगों के फंसे होने की आशंका भी जताई जा रही है।
CM Mohan Yadav on Harda Pataka Factory Blast : वहीं इस ब्लास्ट की घटना को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने हरदा आगजनी की घटना को लेकर छिंदवाड़ा दौरा स्थगित कर दिया है। बता दें कि आज छिंदवाड़ा में रात्रि विश्राम का कार्यक्रम था। मुख्यमंत्री लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। डॉ मोहन यादव ने कहा कि आगजनी की घटना के दोषियों को नहीं छोड़ेंगे। राज्य सरकार इस पर कठोर कार्रवाई करेगी। राहत कार्य और घायलों को उपचार प्रदान करना हमारी प्राथमिकता है।
हरदा की पटाखा फैक्ट्री में हुई आगजनी की घटना हृदय विदारक है। इस घटना की गंभीरता के दृष्टिगत, इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है। मैंने आज छिंदवाड़ा जिले के अहरवाड़ा गांव का रात्रि प्रवास कार्यक्रम स्थगित किया है। हम आगजनी की घटना के दोषियों को नहीं छोड़ेंगे। राज्य सरकार दोषियों के खिलाफ…
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) February 6, 2024
harda fire cracker factory blast,
harda fire cracker factory dhamaka,
harda pataka factory blast,
harda pataka factory dhamaka,
harda pataka factory ,
harda pataka factory news,
MP Dewas Crime News: फटी रह गई पुलिस की आंखे,…
2 hours ago