Harda Factory Dhamaka Big Update: हरदा। बीते दिन मंगलवार को हरदा की पटाखा फैक्ट्री में भीषण हादसा हो गया। धमाका इतना जोरदार था कि फैक्ट्री के साथ-साथ आसपास के इलाके बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए। अब इस मामले में कई सवाल खड़े हो रहे है कि आखिर इतने बड़े हादसे का जिम्मेदार कौन है? इसी बीच एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है।
Harda Factory Dhamaka Big Update: हरदा मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक फैक्टरी में 5 साल से लेकर 12 साल तक के मासूम भी बम बनाने का काम करते थे। इस काम के बदले में उनकी मां को पैसा दिया जाता था। इस फैक्ट्री में मासूमों को एक हजार बम बनाने और पैकिंग करने के बदले में 200 रुपये मिलते थे। जिसके बाद इस हादसे में बड़ी संख्या में बच्चों की भी जान जाने की आशंका जताई जा रही है।
Harda Factory Dhamaka Big Update: इसके अलावा एक और बड़ी जानकारी सामने आई है जिसमें बताया गया कि इस फैक्ट्री में पुलिसकर्मी और अधिकारी लगातार आते थे लेकिन वह सिर्फ राउंड लगाकर रवाना हो जाते थे और बाल मजदूरों को नजरअंदाज कर देते थे। बता दें दो बड़ी बिल्डिंग में 22 से ज्यादा हॉल बने थे। एक एक हाल में अलग-अलग गांव के लोग एक साथ बैठकर बम बनाते थे।
Harda Factory Dhamaka Big Update: इसमें एक बड़ा खुलासा और हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक यहां खुले में ही बारूद और विस्फोटकों को फर्श और ड्रमो में भरकर रखा जाता था। ट्रकों में बारूद भरकर आता था लेकिन इसे रोकने वाला कोई नहीं था। यह खुलासा खुद फैक्टरी में काम करने वाले युवक दिनेश कुमार ने किया।