कपिल शर्मा, हरदा:
Congress Leader Attacked: कांग्रेस नेता की कार पर देर रात हंडिया थाना अंतर्गत ग्राम चिराखान और नयापुरा के बीच बाईक सवार दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पत्थर मार कर जानलेवा हमला कर भाग निकले। हमले में बाल-बाल बचे कांग्रेस नेता। इस दौरान गाड़ी का कांच टूट गया। जिसकी शिकायत कांग्रेस नेता ने सम्बंधित थाना हंडिया में की है। हंडिया ब्लॉक के कुछ गावों में अवैध रूप से दारू व पैसे बांटने की शिकायत पर गांव पहुंचे थे किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मोहन विश्नोई।
जानकारी लेने पहुंचे थे गांव
दरअसल, विधानसभा चुनाव प्रचार प्रसार खत्म होने के बाद अब छोटे-छोटे गावों में वोटरों से अपने पक्ष में वोट डलवाने के लिए पार्टियों द्वारा पैसा व दारू बांटने का काम शुरू हो गया है। इस दौरान हंडिया ब्लॉक के ग्राम साल्याखेड़ी, चिराखान, जोगा जैसे छोटे गावों में कुछ असामाजिक लोगो द्वारा पैसे व दारू बांटने की शिकायत किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहन विश्नोई को मिली, जिसकी जानकारी लेने कांग्रेस नेता मोहन विश्नोई गांव पहुंचे।
Congress Leader Attacked: वहां से वापस लौटते समय ग्राम चिराखान और नयापुरा के बीच बाईक सवार दो अज्ञात व्यक्ति आए और मोहन विश्नोई की गाड़ी पर पत्थर मार कर फरार हो गए जिसमें उनकी कार के कांच टूट गए। इस घटना की शिकायत कांग्रेस नेता के द्वारा हंडिया थाने में की गई। जिसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने मर्ग कायम कर अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
सौर ऊर्जा से मीठे पानी में बदलेगा खारा पानी, आईआईटी…
13 hours ago