Harda News Today : हरदा। मध्यप्रदेश के जिला हरदा से बड़ी खबर सामने आई है जहां बीती रात जिला अस्पताल में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान परिजनों और डॉक्टर्स के बीच मारपीट भी हुई। एंबुलेंस लेट हो जाने के कारण विवाद बड़ा और बात मारपीट तक आ गई। इसके बाद पुलिस बुलानी पड़ी तब जाकर मामला शांत हुआ।
Harda News Today : शनिवार रात को जिला अस्पताल में एक मरीज की मौत के बाद देर रात तक जमकर हंगामा हुआ। जिसमें डॉक्टर्स और मरीज के परिजनों के बीच हाथापाई भी हुई। हंगामे की सूचना पर बड़ी संख्या में पुलिस बल अस्पताल पहुंचा और हंगामा कर रहे युवकों को समझाइश दी। लेकिन गुस्से में आए परिजनों ने ड्यूटी डॉक्टर्स के साथ उनके केबिन में घुसकर मारपीट की।
read more : 18 सितम्बर के बाद आपके फोन पर काम नहीं करेगा फेसबुक का यह लाइट एप्प, कंपनी का बड़ा फैसला
मरीज के परिजनों द्वारा डॉक्टर्स के साथ की गई मारपीट व गाली गलौज के बाद अस्पताल के सभी डॉक्टरों ने काम करना बंद कर दिया था। जिससे करीब एक से डेढ़ घंटे दूसरे मरीजों को भी परेशान होना पड़ा। जिसके बाद एसडीएम आशीष खरे की समझाइश के बाद डॉक्टरों और अन्य स्टाफ ने काम शुरू किया। हालांकि दोनों पक्षों की ओर से अभी तक कोई रिपोर्ट थाने दर्ज नहीं कराई गई है।
मुरैना में दलित महिला और उसकी बेटी को बेरहमी से…
11 hours ago