indore crime news

चर्च में हिंदुओं के सामने फाड़ी हनुमान चालीसा, कहा- तुम सभी को अपनाना चाहिए ईसाई धर्म, जानें फिर क्या हुआ

चर्च में हिंदुओं के सामने फाड़ी हनुमान चालीसा, कहा तुम सभी अपनाना चाहिए ईसाई धर्म! indore crime news

Edited By :  
Modified Date: August 11, 2023 / 11:44 AM IST
,
Published Date: August 11, 2023 9:03 am IST

इंदौर। indore crime news जिले से हिंदूओं के सामने हनुमान चा​लीसा फाड़ने का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना के बाद हिंदू संगठनों ने मोर्चा खोल दिया है और लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।

Read More: अपराधियों के हौसले बुलंद, सरेआम युवक को मारी गोली, फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया में किया अपलोड 

indore crime news  जानकारी के अनुसार मामला इंदौर के शहर के हीरा नगर थाना क्षेत्र के मां शारदा नगर स्थित चर्च के सामने का है। दरअसल, यहां सुबह सात बजे एक फरियादी राजकुमार सेन नाम का व्यक्ति घूम रहा था। तभी तीन आटो रिक्शा में 12-13 लोग आए और उनसे पूछे की चर्च कहा हैं। जिसके बाद उन्हें शक हुआ तो उन्होंने कालोनी में लोगों को यह बात बताई।

Read More: धन-दौलत और तरक्की के प्रबल संकेत, इन राशियों का खुलने जा रहा भाग्य, बना रहा ये शुभ राजयोग 

उपस्थित लोगों ने उन्हें समझाने की कोशिश भी किया, लेकिन माइकल मैथ्यू, जोमन जोसेफ, सेम जोसेफ, बैजू बी, अभिषेक नेत्राम ने कहा कि केवल बाइबल ही सही है तुम सभी ईसाई धर्म अपना लो।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers