Half a dozen shops damaged due to heavy rains

बेमौसम बारिश का कहर! आकाशीय बिजली गिरने से मचा हड़कंप, आधा दर्जन दुकानें क्षतिग्रस्त, तीन लोग घायल

Half a dozen shops damaged due to heavy rains मध्य प्रदेश के जिले भिंड में बेमौसम बारिश के बीच एक बड़ा हादसा हो गया।

Edited By :  
Modified Date: April 30, 2023 / 06:27 PM IST
,
Published Date: April 30, 2023 6:09 pm IST

Half a dozen shops damaged due to heavy rains: भिंड। मध्य प्रदेश के जिले भिंड में बेमौसम बारिश के बीच एक बड़ा हादसा हो गया। विलाव गांव में बादल गरजने के साथ-साथ एक मकान पर आसमानी बिजली गिर गई, जिसमें बनी आधा दर्जन दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई। दुकान के मलवे में दबने से डेयरी संचालक पिता-घायल हो गए। इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Read more: छत्तीसगढ़ में तेजी से पांव पसार रहा है कोरोना, बढ़ते मामले को देखते हुए डॉक्टर ने की ये अपील 

दरअसल अचानक बदले मौसम के मिजाज से लोग चिंतित है। जहाँ लोग अप्रैल के महीने में भीषण गर्मी से जूझते थे। उसी महीने रिमझिम बारिश हो रही है। आज सुबह से ही आसमान में घने बादल छाए हुए है रुक-रुककर रिमझिम बारिश हो रही है। उसी दौरान आज सुबह बादलों के तेज गरज के साथ अचानक आसमानी बिजली तड़की और विलाव गांव के स्थित एक मार्किट में जा गिरी। जिसमें आधा दर्जन दुकाने क्षत्रिग्रस्त हो गई।

Read more: जया किशोरी ने अपने होने वाले दूल्हे के बारे में किया सनसनीखेज खुलासा, शादी की डेट को लेकर कही ये बात

Half a dozen shops damaged due to heavy rains: इसी मार्किट में डीडी कुमार अपने बेटे नमन के साथ डेयरी का संचालन करते है। दोनो बाप बेटे दुकान के मलवे में दब गए। घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया। ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर दोनो पिता और पुत्र को मलवे से बाहर निकाला। दोनो को गभीर हालात में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ उनका इलाज चल रहा है।

report-  DILIP SONI

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers