MP 5th-8th board exam latest update: भोपाल। मप्र में H3N2 वायरस की दस्तक ने पालकों के मन में कोविड जैसा खौफ पैदा कर दिया है। खासतौर पर छोटे बच्चों को लेकर पालकों की चिंता बढ़ गयी है। वायरस के खतरे को देखते हुए ऐसे पालक जिनके बच्चे 5वीं और 8वीं में है वह अब बोर्ड परीक्षा को लेकर टेंशन में है। जिसे लेकर पालकों ने प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन से मांग कि है कि 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षा के सेंटर दूसरे स्कूलों में न बनाकर बच्चे के स्कूल में ही बनाएं।
MP 5th-8th board exam latest update: इतना ही नहीं पालकों ने मांग की है कि अगर संभव हो तो परीक्षा को बोर्ड पैटर्न पर न करवाएं क्योंकि छोटे बच्चों से सोशल डिस्टेंसिंग और गाइडलाइन का पालन करवाना थोड़ा मुश्किल होता है। पैरेंट्स की इस मांग को देखते हुए आज प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग से मुलाकात कर इस बारे में बात की है। एसोसिएशन के अध्यक्ष का कहना है कि 5वीं और 8वीं के बोर्ड परीक्षा सेंटर ऐसे बनाएं गए है जहां एक साथ 1 हजार बच्चे शामिल होंगे।
MP 5th-8th board exam latest update: पैरेंट्स की यह चिंता जायज है कि 5वीं के बच्चे छोटे होते है इसलिए इनकी सेहत और सुरक्षा पर ध्यान देना पहली प्राथमिकता होना चाहिए। इसलिए पैरेंट्स की तरफ से चिकित्सा शिक्षा मंत्री से मुलाकात कर उन्हें स्थिति से अवगत कराया है। बता दें कि प्रदेश के सरकारी और निजी स्कूलों में 5वीं-8वीं की बोर्ड परीक्षा 25 मार्च से शुरू होने जा रही है। जिसमें प्रदेशभर से करीब 16 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल होंगे।
ये भी पढ़ें- केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने जा रहा बड़ा तोहफा! पीएम मोदी लेने जा रहे बड़ा फैसला
ये भी पढ़ें- सीएम छात्रों को देने जा रहे बड़ा तोहफा, बांटेंगे 300 करोड़ रुपए की स्कालरशिप, साथ ही इन जिलों को मिलेगी कई सौगात
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें