Yoga Therapist Murdered in China: ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक परिवार अपने बेटे के शव के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव से गुहार लगा रहा है। दरअसल मामला यह है कि योग थेरेपिस्ट प्रबल कुशवाह की चाइना के बीजिंग शहर में मौत हो गई है, जिसके शव के लिए उसका परिवार भटक रहा है। जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि योग थेरेपिस्ट प्रबल कुशवाह के परिवार के उसके चीनी फ्रेड शुचांग में रोजी ने हत्या की है।
Yoga Therapist Murdered in China: जानकारी के मुताबिक बता दें कि फरवरी माह में प्रबल को चाइना के बीजिंग से योग सेंटर में नौकरी के लिए गया था। माधौगंज थाना क्षेत्र के रॉक्सी पुल पर परिवार रहता है। बताया जा रहा है कि सुरेन्द्र कुशवाह टैक्सी चालक है और उनका इकलौता बेटा प्रबल कुशवाह पेशे से योग थेरिपिस्ट है। PMO, उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, CM मोहन यादव से प्रबल के परिवार उसके शव को जल्द से जल्द इंडिया लाने की गुहार कर रहे हैं। परिजन भारतीय दूतावास से प्रबल की मौत पर चाइना सरकार से निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।
मुरैना में दलित महिला और उसकी बेटी को बेरहमी से…
8 hours ago