नासिर गौरी, ग्वालियर। इंटरनेशनल महिला रेसलर रानी राणा, जो रेसलिंग के मैदान में लोगों के छक्के छुड़ा देती थी। वह अब राजनीति में आना चाहती है। इतना ही नहीं रानी पीसीसी चीफ कमलनाथ से मुलाकत कर चुकी है। अपने क्षेत्र में लगातार लोगों के बीच जा रही हैं। बच्चियों को आत्मनिर्भर बनने की सीख दे रही हैं।
रानी राणा का कहना है, कि अगर लोगों की सेवा करनी है, तो राजनीति में आना पड़ेगा। इसलिए वे इस बार विधानसभा चुनाव लड़ेगी। हालांकि अभी पार्टी तय नहीं है की किस से लड़े, लेकिन वह मुलाकत कर रही हैं। पार्टियां भी उसके संपर्क में है। फिलहाल कौन सी पार्टी से चुनाव लड़ना है, ये वक्त बताएंगा। आपको बता दें कि रानी राणा देश के लिए कुश्ती के अखाड़े में कई गोल्ड, सिल्वर और ब्रोंज मैडल जीत चुकी है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Rewa Hit and Run News : जूनियर डॉक्टर के हत्या…
4 hours agoGwalior News : उधार दिया पैसा वापस नहीं मिलने पर…
11 hours agoKatni Road Accident News : भीषण सड़क हादसे में दो…
12 hours ago