Dabra MLA Viral Video

Dabra MLA Viral Video: इमरती देवी ने वायरल कराया था कांग्रेस विधायक का अश्लील वीडियो? कहा— डिलीट करने के लिए मांगो पैसे

Dabra MLA Viral Video डबरा विधायक सुरेश राजे के वायरल एमएमएस का मामला,एमएमएस वायरल होने के मामले में इमरती देवी के ऑडियो हुए वायरल

Edited By :  
Modified Date: August 28, 2023 / 04:23 PM IST
,
Published Date: August 28, 2023 3:05 pm IST

Dabra MLA Viral Video: ग्वालियर। मध्य प्रदेश से डबरा विधायक सुरेश राजे का एमएमएस वीडियो वायरल होने के मामले में बड़ा खुला हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व विधायक इमरती देवी ने ही ये वीडियो लीक करवाया है। दरअसल सोशल मीडिया पर इमरती देवी की बातचीत के तीन ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस ऑडियों में इमरती देवी शख्स से विधायक के वीडियो वायरल करने की बात कह रही हैं।

Dabra MLA Viral Video: वायरल हो रहे इस ऑडियो में इमरती देवी किसी शख्स से यह भी कह रही हैं कि वह पहले वीडियो डालें और डिलीट करके पैसे की मांग करें। इसके बाद दूसरे ऑडियो में इमरती देवी यह कहती हुई सुनाई दे रही है कि ना तो वह टिकट मांगे ना क्षेत्र में निकले। एक अन्य ऑडियो में इमरती देवी यह कह रही है कि विधायक सुरेश राज से कांग्रेसी खिलाफ है,अगर इसे टिकट मिला तो एक भी कांग्रेसी इसके लिए काम नहीं करेगा सब इमरती देवी के लिए काम करेंगे। हालांकि IBC24 इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता।

ये भी पढ़ें- Gwalior News: चलती बस में छात्राओं के साथ गंदी हरकत करता था बस कंडक्टर, पुलिस ने सपेरों के साथ मिलकर सिखाया ऐसा सबक

ये भी पढ़ें- MP BJP Jan Aashirwad Yatra: 3 सितंबर से शुरू होने जा रही बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा, एक साथ इन क्षेत्रों से होगी शुरू, इन नेताओं के मिली जिम्मेदारी

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers