Narendra singh tomar on sankalp patra: ग्वालियर। मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। सभी पार्टी जनता के बीच अपना माहौल बना रहीं हैं। जहां एक तरफ कांग्रेस प्रदेश में हर वर्ग के लिए अलग-अलग घोषणआ पत्र लाने की तैयारी कर रही है तो वहीं बीजेपी ने भी संकल्प पत्र की तैयारियां शुरू कर दी है। एमपी बीजेपी के संकल्प पत्र को लेकर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का बड़ा बयान सामने आया है।
Narendra singh tomar on sankalp patra: केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि बीजेपी हमेशा जनता के पास जाकर संकल्प पत्र तैयार करती है। भारतीय जनता पार्टी जो कहती है, उसको करती है। इस दौरान कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस का कल्चर है, इंदिरा गांधी ने गरीबी हटाओ का नारा दिया था, राजीव गांधी ने नौकरी देने का वादा किया था। लेकिन आजतक कांग्रेस कुछ नहीं कर पाई।
ये भी पढ़ें- स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप, डिलेवरी कराने पहुंची 80 महिलाएं मिली HIV पॉजिटिव
ये भी पढ़ें- “ग़रीबों के बेटे हाथ में बंदूक और तलवार, नेताओं के बेटे…” पूर्व क्रिकेटर ने कही बड़ी बात
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें