Reported By: Neeraj Yogi
, Modified Date: March 24, 2024 / 03:39 PM IST, Published Date : March 24, 2024/3:33 pm ISTJyotiraditya Scindia in Guna : गुना। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना जिले की बमोरी में आदिवासी जन चौपाल को संबोधित किया। इस दौरान कांग्रेस पर जमकर तंज भी कसे कहा कि कांग्रेस पार्टी थी तब केवल अपने नेताओं के नाम पर जयंती मानई जाती थी। लेकिन बीजेपी के आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने बिरसा मुंडा जयंती मनाने का काम किया। रानी दुर्गावती का 500 वीं जन्म शताब्दी वर्ष पूरे देश में मनाने का काम किया।
Jyotiraditya Scindia in Guna: रानी कमलापति के नाम पर भोपाल का रेलवे स्टेशन बनाया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि विकसित भारत का सपना जब तक पूरा नहीं होगा जब तक आदिवासी समाज इस क्रांति से नहीं जुड़ेगा। इस दौरान आदिवासीयों के विकास के लिए चलाई जा रही केंद्र की योजनाओं को भी सिंधिया ने मंच से गिनाते हुए कहा कि आदिवासी समाज का रिश्ता न सिर्फ सिंधिया परिवार के साथ रहा है बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के दिल का रिश्ता भी एक-एक आदिवासी समाज के नौजवान के साथ, महिलाओं के साथ, एक-एक बुजुर्ग के साथ दिल का रिश्ता रहा है। सिंधिया ने इस दौरान कहा कि आदिवासियों के लिए भारत सरकार एक नई योजना बनाने की तैयारी कर रही है। इस योजना से आदिवासी समाज का सर्वांगिक विकास होगा।