City Of Music Award

City Of Music Award: एमपी की इस सिटी को मिला “City Of Music” का तमगा, UNESCO क्रिएटिव सिटीज नेटवर्क में हुआ शामिल

City Of Music Award: UNESCO ने ग्वालियर को दिया सिटी आफ म्यूज़िक का तमग़ा,उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जताया आभार

Edited By :  
Modified Date: November 1, 2023 / 12:58 PM IST
,
Published Date: November 1, 2023 11:21 am IST

City Of Music Award: ग्वालियर। विश्व शहर दिवस पर यूनेस्को के महानिदेशक ऑड्रे अज़ोले ने 55 शहर यूनेस्को क्रिएटिव सिटीज़ नेटवर्क (यूसीसीएन) में शामिल किए गए। मध्य प्रदेश के ग्वालियर ने ‘संगीत’ श्रेणी में प्रतिष्ठित सूची में जगह बनाई है, वहीं केरल के कोझिकोड ने ‘साहित्य’ श्रेणी में जगह बनाई है। यूनेस्को ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी घोषणा की।

यूनेस्को ने 55 शहरों की पूरी सूची साझा की

City Of Music Award: यूनेस्को ने इन 55 शहरों की पूरी सूची साझा की है। इनमें बुखारा- शिल्प और लोक कला, कासाब्लांका- मीडिया कला, चोंगकिंग- डिजाइन, काठमांडू- फिल्म, रियो डी जनेरियो- साहित्य शामिल हैं। अब तक इस सूची में अब 100 से अधिक देशों के 350 शहरों को शामिल किया गया है।

मंत्री सिंधिया ने जताया आभार

City Of Music Award: UNESCO ने ग्वालियर को सिटी आफ म्यूज़िक का तमग़ा दिया है। जिसे लेकर उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आभार जताया। बता दें सिंधिया ने जून महीने में इसे लेकर चिट्ठी लिखी थी। आपको बता दें ग्वालियर को ये तमगा संगीतकार बैजू बावरा और तानसेन की वजह से मिला है। ग्वालियर के संगीत को विश्व पटल पर एक नई पहचान मिलेगी। अंतरराष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम अब ग्वालियर में होंगे और इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers