City Of Music Award: ग्वालियर। विश्व शहर दिवस पर यूनेस्को के महानिदेशक ऑड्रे अज़ोले ने 55 शहर यूनेस्को क्रिएटिव सिटीज़ नेटवर्क (यूसीसीएन) में शामिल किए गए। मध्य प्रदेश के ग्वालियर ने ‘संगीत’ श्रेणी में प्रतिष्ठित सूची में जगह बनाई है, वहीं केरल के कोझिकोड ने ‘साहित्य’ श्रेणी में जगह बनाई है। यूनेस्को ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी घोषणा की।
City Of Music Award: यूनेस्को ने इन 55 शहरों की पूरी सूची साझा की है। इनमें बुखारा- शिल्प और लोक कला, कासाब्लांका- मीडिया कला, चोंगकिंग- डिजाइन, काठमांडू- फिल्म, रियो डी जनेरियो- साहित्य शामिल हैं। अब तक इस सूची में अब 100 से अधिक देशों के 350 शहरों को शामिल किया गया है।
City Of Music Award: UNESCO ने ग्वालियर को सिटी आफ म्यूज़िक का तमग़ा दिया है। जिसे लेकर उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आभार जताया। बता दें सिंधिया ने जून महीने में इसे लेकर चिट्ठी लिखी थी। आपको बता दें ग्वालियर को ये तमगा संगीतकार बैजू बावरा और तानसेन की वजह से मिला है। ग्वालियर के संगीत को विश्व पटल पर एक नई पहचान मिलेगी। अंतरराष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम अब ग्वालियर में होंगे और इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश खासकर ग्वालियर-वासियों के लिए एक गौरव भरा ऐतिहासिक पल!
मुझे यह बताते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि @UNESCO द्वारा ग्वालियर को “सिटी ऑफ़ म्यूजिक” की मान्यता दी गई है।
यह उपलब्धि @MinOfCultureGoI व @MPTourism के साथ मिलकर किये गए… pic.twitter.com/Z930AnvFRh
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) November 1, 2023
Follow us on your favorite platform:
यूनियन कार्बाइड कारखाने के कचरे को जलाने से कोई भी…
10 hours agoCM Dr Yadav Meet HM Amit Shah: सीएम डॉ. मोहन…
10 hours ago