Two members of lootera gang arrested for robbing collector's wife

MP News: सावधान..! शहर में घूम रहे लुटेरा गैंग के सदस्य, ऐसे बना रहे लोगों को शिकार

Two members of lootera gang arrested for robbing collector's wife सावधान..! शहर में घूम रहे लुटेरा गैंग के सदस्य

Edited By :  
Modified Date: July 12, 2023 / 11:04 AM IST
,
Published Date: July 12, 2023 11:02 am IST

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में खरगोन जिला कलेक्टर की पत्नी के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने वाले लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए है। लुटेरों ने लूट करने के बाद चेन सुनार को 45 हजार रुपये में बेच दी थी। पुलिस ने सुनार को आरोपी बनाकर उसे भी गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि लुटेरों की संख्या 5 थी, जिसमें दो क्राइम ब्रांच पुलिस के हाथ लग चुके हैं बाकी तीन की तलाश की जा रही है। बदमाशों का पुराना रिकार्ड नहीं है, लेकिन नौकरी न मिलने के कारण उन्होंने खर्च के लिए लूटपाट का रास्ता अपना लिया था। वहीं, पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुट गई है।

Read more: मध्यप्रदेश के इस जिले में गुफाओं का भंडार, जहां लंकापति ने की थी भगवान शिव की आराधना 

दरअसल, ग्वालियर शहर के विंडसर हिल में रहने वाली खरगोन कलेक्टर शिवराज वर्मा की पत्नी पुष्पा वर्मा बीते दिनों सुबह के वक्त कलेक्ट्रेट पहाड़ी से घूमकर वापस घर लौट रही थीं तभी एक युवक पीछे से दौड़ता हुआ आया और उनके गले पर झपटते हुए सोने की चेन व पेंडल छीनकर ले गया। आगे चलकर उसका साथी बाइक लेकर खड़ा था जिस पर बैठकर वह भाग गया। दो दिन तक आरोपितों का पुलिस सुराग तक नहीं लगा सकी थी, लेकिन जब बदमाशों के भागने के रुट की पुलिस ने बारीकी से जांच की और दुकानों के बाहर लगे कैमरों को खंगाला तब पुलिस को आरोपितों के साफ चेहरे के फुटेज मिल गए।

Read more: मध्यप्रदेश में स्थिति विश्व का इकलौता शिव मंदिर, जहां सिंदूर से होता है भोलेनाथ का श्रृंगार

आरोपी अलग-अलग क्षेत्रों में संदेह के हाल में कैमरों में दिखे, जिसमें एक युवक की पहचान अमायन के रहने वाले अभिषेक शर्मा के रुप में हुई, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी से जब पूछताछ की तो उसने अपने साथी सूरज भदौरिया डीडी नगर, आशीष, मनीष और रामवीर का नाम बताया। अभिषेक की निशानदेही पर सूरज को गिरफ्तार कर लिया गया। सूरज व अभिषेक ने पुलिस को बताया कि उन्होंने लूट करने के तुरंत बाद चेन को 45 हजार रुपये में गोला का मंदिर निवासी सुनार प्रिंस सोनी को बेच दी थी। पुलिस ने प्रिंस को भी आरोपी बनाकर उसे गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन चेन के साथ पेंडेंट था वह नहीं मिला है। इस वारदात में शामिल तीन आरोपी अभी भी फरार है। फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ जेल भेजने की कार्रवाई करते हुए फरार तीन आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers