Reported By: Nasir Gouri
,ग्वालियर : Tighra Floating Solar Power Plant: मध्य प्रदेश के ओंकारेश्वर के बाद अब ग्वालियर के तिघरा बांध में फ्लोटिंग सोलर प्लांट स्थापित करने की तैयारी शुरू हो गई है। नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग ने जल संसाधन विभाग को पत्र लिख बांध के अब तक के सबसे न्यूनतम और अधिकतम जलस्तर की जानकारी मांगी है। इस जानकारी के आधार पर ही बांध में फ्लोटिंग सोलर प्लांट स्थापित करने की कार्ययोजना तैयार की जा सकेगी। खास बात ये है कि इस फ्लोटिंग सोलर पार्क से स्थानीय निकायों को बिजली देने की योजना है। यानी कि स्थानीय निकायों को सस्ते दर पर बिजली मिलेगी। फ्लोटिंग सोलर प्लांट में सोलर पैनलों को फ्लोटर पर रखा जाएगा, जिससे पैनल सुरक्षित तरीके से पानी में तैर सकेंगे।
Tighra Floating Solar Power Plant इन पैनल से बनने वाली बिजली को ग्रिड तक पहुंचाने पानी में ही इंवर्टर और ट्रांसफॉर्मर भी रखा जाएगा। इसके लिए एक फ्लोटिंग प्लेटफॉर्म तैयार किया जा सकता है, जिसका काफी हिस्सा पानी के ऊपर तो थोड़ा पानी के नीचे पानी में बर्फ की तरह रहेगा। प्लेटफॉर्म के निचले हिस्से से किसी भारी वजन की वस्तु को जो़ड़कर रखा जाएगा। ये वस्तु वजन के चलते पानी के अंदर रहेगी और प्लेटफॉर्म पर आवश्यक भार डालती रहेगी। वैसे जल संसाधन विभाग के मुताबिक तिघरा बांध का सबसे कम स्तर 2007 में रहा था। तब जलस्तर 705 फीट तक पहुंच गया था। बाद में अंचल के अन्य बांधों से पानी तिघरा में लाया गया था। कमोवेश कुछ ऐसी ही स्थिति 2017 में भी हुई थी। तिघरा बांध का अधिकतम जलस्तर लगभग 739 फीट है।
Follow us on your favorite platform: