Jyotiraditya Scindia Latest Statement
Jyotiraditya Scindia Statement: ग्वालियर। लोकसभा चुनाव बेहद नजदीक है। बता दें कि देश में सात चरणों में मतदान होने हैं। वहीं, 4 जून को मतगणना होनी है। ऐसे में सभी पार्टियां 2024 चुनाव में जीत के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। इली बीच आज केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी अपना नामांकन फॉर्म जमा कर दिया है। इस मौके पर उनके साथ सीएम डॉ. मोहन यादव, पूर्व सीएम शिवराज सिंह और बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा मौजूद रहे। नॉमिनेशन फाइल करने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने IBC24 से खास बातचीत kr
IBC24 से खास बातचीत में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, कि मैं तो जनता का आशीर्वाद के लिए निकला हूं। आशीर्वाद के आधार पर ही सेवा के पद पर दोबारा अपने क्षेत्र मैं निकला हूं। जिंदगीभर आशीर्वाद के लिए कृतज्ञ रहूंगा। बीजेपी के साथ सिंधिया परिवार तीन पीढियां का जुड़ाव है। बीजेपी के साथ मेरी दादी आजी अम्मा राजमाता साहब, इस पार्टी के संस्थापक हैं। पूर्ण जीवन उन्होंने इस पार्टी और देश के लिए समर्पित किया है। आज अगर वह जीवित होती, तो जरूर प्रसन्न होती।
विपक्ष पर निशाना साधते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, कि मैं इसे गठबंधन नहीं कहूंगा, ये ठगबंधन है। जिनकी सोच विचारधारा केवल कुर्सी है। यह केवल खुद का विकास चाहते हैं। यह आपका विकास नहीं देखते है, बल्कि अपना विकास देखते हैं। कुर्सी की खोज में लगे रहते हैं। ठगबंधन संविधान पर सवाल उठा रहे है। संविधान को कलंकित करने में लगे हुए है, देश में एजेंसी स्वतंत्र है। चुनाव आयोग स्वतंत्र है, विश्व में किसी देश में कितना बड़ा चुनाव आयोजित नहीं होता। जितना इस देश में आयोजित होता है, संविधान के आधार पर न्यायालय स्वतंत्र है। क्या यह गठबंधन न्यायालय पर प्रश्न कर रहा है। न्यायालय के सिद्धांतों पर सवाल कर रहा है, क्या इलेक्शन कमीशन पर सवाल खड़े कर रहा है, सिद्धांतों पर सवाल खड़े कर रहा है।
सिंधिया ने आगे कहा, कि अपनी चली तो ठीक, अपनी ना चली तो तो गुनहगार कोई और। जब उनके मुख्यमंत्री जेल की सलाखों के पीछे गए हैं। अपनी क्रिया के आधार पर गए हैं। क्या बीजेपी ने इनको जेल के सलाखों के पीछे भेजा है। एजेंसी ने कार्रवाई नहीं की है, सुप्रीम कोर्ट ने निर्णय लिया है। आज उनकी यह जुर्रत की यह सुप्रीम कोर्ट के ऊपर सवाल उठा रहे हैं। जैसी करनी वैसी भरनी, आपके नेता ऐसा कार्य कर रहे हैं, तो सजा मिलेंगी। अब जमाने गए जब कोई आम और खास में अंतर होता।प्रधानमंत्री जी कहते थे नामदार और कामदार है।
Jyotiraditya Scindia Statement: उड्डयन मंत्री सिंधिया ने आगे कहा कि मेरा प्लानिंग सदैव विकास और प्रगति की रही है। आज जिस हाईवे पर चल रहे हैं उसे हाईवे पर चलना मुश्किल होता था। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका जीवन का लक्ष्य ही मुझ पर हमला करना है। एक दिन नहीं बीता जब कांग्रेस ने मुझे पर अपशब्द पर का इस्तेमाल न किया हो। मेरे परिवार को कलंकित नहीं किया हो, मेरे बारे में घटिया से घटिया शब्दों का इस्तेमाल न किया हो, जीवन बहुत सीमित होता है, मेरी सोच सकारात्मक विचारधारा के साथ है, पूरे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी का प्रथम लहराएगा।