Strange fraud in the name of marriage: ग्वालियर। अबतक आपने ठगी के अलग अलग मामलों के बारे में सुना और देखा होगा, लेकिन मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बेटी की शादी के झांसे के नाम पर ठगी का एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। बता दें कि, शहर के भंवरपुरा थाना इलाके में शादी के नाम पर हजारों रुपए की ठगी तो की ही इसके साथ ही 9 भैंसों की ठगी भी करके फरार हो गया। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर ठगी गई 9 भैंसे बरामद कर ली है और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
दरअसल ग्वालियर देहात भवंरपुरा थाना क्षेत्र के गोटपुरा गांव निवासी कृष्ण सिंह गुर्जर ने घनश्याम सिंह गुर्जर निवासी सुरहेला के खिलाफ बेटी की शादी के नाम पर ठगी की शिकायत दर्ज कराई है। फरियादी कृष्ण सिंह गुर्जर ने पुलिस को बताया था कि एक साल पहले उसने घनश्याम सिंह गुर्जर की बेटी के साथ अपने भाई का रिश्ता तय किया था। घनश्याम सिंह ने उससे 1 लाख 60 हजार रुपए नगदी लिए थे और जब उसने घनश्याम सिंह से बेटी की शादी अपने भाई से कराने को कहा तो घनश्याम सिंह ने उससे भैसों की डिमांड रख दी। घनश्याम सिंह की मांग के अनुसार पीड़ित कृष्ण सिंह ने अपनी 9 भैसों को उसे दे दिया, लेकिन उसके बावजूद भी घनश्याम सिंह ने बेटी की शादी की पहल नहीं की।
मामला संदिग्ध लगने पर जब घनश्याम सिंह के रिश्तेदारों से पता किया गया तो पता चला कि घनश्याम सिंह की 18 साल की कोई बेटी ही नहीं है। तब उसे ठगी का अहसास हुआ जिसके बाद कृष्ण सिंह गुर्जर थाने में पहुंचा और अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दबिश देकर आरोपी घनश्याम सिंह गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया और उसके घर से 9 भैंसे भी बरामद कर ली। पुलिस ने उसके खिलाफ धोखाधडी का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है। IBC24 से महेंद्र सिंह कुशवाहा की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
महिला का पति और ससुराल वालों पर जलाने का आरोप;…
8 hours ago