Gwalior News: रेत माफियाओं के हौसले बुलंद, खनिज विभाग के अफसरों को किया कुचलने का प्रयास, देखें वीडियो... | Sand mafia tried to crush the officers

Gwalior News: रेत माफियाओं के हौसले बुलंद, खनिज विभाग के अफसरों को किया कुचलने का प्रयास, देखें वीडियो…

Sand mafia tried to crush the officers: रेत माफियाओं के हौसले बुलंद, खनिज विभाग के अफसरों को किया कुचलने का प्रयास, देखें वीडियो...

Edited By :   |  

Reported By: Mahendra Singh Kushwaha

Modified Date:  June 26, 2024 / 07:01 PM IST, Published Date : June 26, 2024/6:42 pm IST

Sand mafia tried to crush the officers : ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में रेत माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं। रेत से भरे डंपर को रोकने का प्रयास करने पर रेत माफिया ने खनिज विभाग के अफसरों को कुचलने का प्रयास किया है। डंपर मालिक व चालक गाड़ी को भगा ले गए। खनिज विभाग की टीम ने पीछा किया तो बड़ागांव पुल के पास डंपर खड़ा कर लोहे की रॉड से खनिज अधिकारी और उनकी टीम पर हमला बोल दिया। रेत माफिया ने बंदूक की दम पर सड़क पर ही डंपर में भरी रेत को डंप किया और सबके सामने डंपर लेकर फरार हो गया। जिसकी शिकायत खनिज विभाग ने पुलिस थाने में की है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Read more: जेल में बंद अमृतपाल सिंह का ये करीबी खालिस्तानी भी लड़ेगा चुनाव, इस सीट से आजमाएगा अपनी किस्मत… 

दरअसल खनिज विभाग के अधिकारी प्रदीप भुरिया अपने खनिज सहायक अधिकारी राजेश गंगले और टीम के साथ शहर अलग अलग इलाकों में अवैध रेत भंडारण को लेकर कार्रवाई करने के लिए निकले थे। दो-तीन जगह रेत भंडारण की कार्रवाई करने के बाद खनिज विभाग की टीम मुरार थाना क्षेत्र के बड़ा गांव पर पहुंची। जहां अब देश से भरे हुए डंपर का पीछा किया। पीछा करते वक्त नंबर चालक ने टीम के ऊपर गाड़ी चढ़ाकर उन्हें कुचलने की कोशिश की। लेकिन खनिज विभाग की टीम उसका पीछा करती रही और बड़ा गांव मुरैना डबरा हाईवे पर डंपर को ओवरटेक करते हुए टीम ने पकड़ लिया। वहीं कुछ देर बाद वहां डंपर का मालिक कान्हा यादव पहुंच गया और खाली विभाग की टीम से विवाद कर लोहे की रॉड उठाकर उन पर हमला बोल दिया।

इस दौरान कुछ लोगों ने बीच बचाव किया। तभी टीम ने डंपर में भारी रेत को वहीं डंप कर दिया रेप को डंप होने के बाद ही डंपर मालिक ने बंदूक निकालकर टीम को धमकाते हुए अपने डंपर को चालक सहित लेकर फरार हो गया। जिसकी शिकायत खनिज इंस्पेक्टर राजेश गंगले ने पुलिस थाने में सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने डंपर नंबर के आधार पर तलाश किया तो वहां फर्जी निकला। वहीं पुलिस ने खनिज विभाग के अधिकारी के शिकायत पर डंपर मालिक के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा, गाली गलौज, मारपीट और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

खनिज विभाग अधिकारी का कहना है कि हमारी टीम वेट भंडारण को लेकर कार्रवाई करने के लिए शहर में निकली थी बड़ा गांव जब पहुंचे तो रेप से भर एक डंपर को आता देख जिसे रोका तो उसने ओवरटेक करते हुए हमें कुचलना का प्रयास किया लेकिन बाद में डंपर पकड़ लिया डंपर से रेट नीचे निकाल दी। तभी उसने लोहे की रोड निकाल कर हम पर हमला बोला और डंपर लेकर फरार हो गया जिसकी शिकायत हमने थाने में की है।

Read more: Akhilesh Yadav: केजरीवाल के समर्थन में उतरे अखिलेश यादव, बोले- CBI का गलत इस्तेमाल कर रही बीजेपी… 

Sand mafia tried to crush the officers : वहीं CSP ग्वालियर का कहना है कि खनिज विभाग की टीम ने पीछा किया तो बड़ागांव पुल के पास डंपर खड़ा कर लोहे की रॉड से खनिज अधिकारी और उनकी टीम पर हमला बोल दिया। रेत माफिया ने बंदूक की दम पर सड़क पर ही डंपर में भरी रेत को डंप किया और सबके सामने डंपर लेकर फरार हो गया। जिसकी शिकायत खनिज विभाग ने पुलिस थाने में की है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp