Rojgar Mela 2024: 12वां रोजगार मेला आज, एक लाख युवाओं को पीएम मोदी की सौगात, सौंपा नियुक्ति पत्र |

Rojgar Mela 2024: 12वां रोजगार मेला आज, एक लाख युवाओं को पीएम मोदी की सौगात, सौंपा नियुक्ति पत्र

Rojgar Mela 2024: 12वां रोजगार मेला आज, एक लाख युवाओं को पीएम मोदी की सौगात, सौंपा नियुक्ति पत्र

Edited By :   |  

Reported By: Nasir Gouri

Modified Date:  February 12, 2024 / 03:02 PM IST, Published Date : February 12, 2024/3:02 pm IST

ग्वालियर।Rojgar Mela 2024: 12वां रोजगार मेला आज पूरे देशभर में आयोजित किया गया। इसी कड़ी में उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर की बीएसएफ की टेकनपुर एकेडमी में 603 युवाओं को रोजगार मेले में नियुक्ति पत्र दिया है। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से युवाओं से संवाद भी किया है। दरअसल, देश के 46 जगहों पर विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में नियुक्ति पत्र बांटा गया है। रोजगार मेले के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में युवाओं को नियुक्तियां दी जा रही है। जिसमें रेल मंत्रालय, डाक विभाग, गृह मंत्रालय, राजस्व विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग और स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय समेत विभिन्न मंत्रालयों व विभागों में युवाओं की नियुक्तियां हुई है।

Read More: Pathalgaon News: फिर बदला मौसम का मिजाज, ओलावृष्टि से आम और लीची की फसल प्रभावित, किसानों के चेहरे पर छाई मायूसी 

Rojgar Mela 2024:  इन नियुक्तियों में अब तक लाखों युवाओं को रोजगार दिया जा चुका है। बता दें कि 2022 में 22 अक्टूबर को धनतेरस पर रोजगार मेले की शुरुआत हुई थी। पीएम मोदी ने पिछले साल दिसंबर तक दस लाख रोजगार देने की घोषणा की थी। पिछले रोज़गार मेले तक सरकार ने क़रीब सात लाख लोगों को नियुक्ति पत्र दिया था। 30, नवंबर 2023 को आख़िरी रोज़गार मेला हुआ था और आज एक लाख युवाओं को नियुक्ति पत्र सौपें गए हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp