Regional Industry Conclave in Gwalior

Regional Industry Conclave in Gwalior: बेहद ऐतिहासिक होगी ग्वालियर में होने वाला रीजनल इन्वेस्टर कांक्लेव, 28 अगस्त से लगने जा रहा मेला

Regional Industry Conclave in Gwalior: बेहद ऐतिहासिक होगी ग्वालियर में होने वाला रीजनल इन्वेस्टर कांक्लेव, 28 अगस्त से लगने जा रहा मेला

Edited By :   |  

Reported By: Nasir Gouri

Modified Date: August 27, 2024 / 03:13 PM IST
,
Published Date: August 27, 2024 2:56 pm IST

Regional Industry Conclave in Gwalior: ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में बुधवार से निवेशकों का मेला लगने जा रहा है। खास बात यह है कि उद्योगपतियों की उज्जैन और जबलपुर से ज्यादा दिलचस्पी इसी कॉन्क्लेव से है। ऐसे में माना जा रहा है कि यह रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव दोनों से बड़ा हो सकता है। क्योंकि देश के 7 बड़े रोड कॉरिडोर ग्वालियर-चंबल रीजन से होकर या इसके पास से गुजरते हैं।

Read More: Market Close Latest Update : सभी दुकानों को बंद करने का आदेश, स्कूल-कॉलेज और आंगनवाड़ी केंद्रों में भी लटकेंगे ताले, इस वजह से बन गए लॉकडाउन जैसे हालात 

देश के बाकी हिस्सों से बेहतर कनेक्टिविटी मिलती है। वहीं, सरकार का फोकस रोजगार पर है। सीएम डॉ. मोहन यादव के सामने कुल 24 प्रस्ताव पेश किए जाएंगे, जिनसे 28,788 रोजगार देने का रोडमैप होगा। कॉन्क्लेव से एक दिन पहले ग्वालियर के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट और ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने अधिकारियों के साथ में बैठक की है। साथ ही कार्यक्रम स्थल का दौरा किया है> ऐसे में प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट और मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर का दावा है, कि ग्वालियर में होने वाली है रीजनल इन्वेस्टर कांक्लेव ऐतिहासिक होगी।

Read More: Right to Disconnect: वर्किंग आवर के बाद कमर्चारियों को फोन-मेल करने पर लगेगा जुर्माना, लागू हुआ राइट टू डिस्कनेक्ट कानून 

Gwalior Industry Conclave: बता दें कि ये कांक्लेव ग्वालियर चंबल के उद्योगों को एक पंख देने का काम करेंगी। ये 4 कंपनियां अदाणी ड्रोन में निवेश कर सकते हैं, जो इस प्रकार है-

  1. अदाणी डिफेंस – उत्पाद: उन्नत ड्रोन, निगरानी प्रणाली। क्षमता: वार्षिक 500 उन्नत ड्रोन, 200 निगरानी प्रणालियां
  2. एजीआई ग्लासपैक – उत्पाद: कांच की बोतल, जार, फ्लैकन। क्षमता: रोजाना 1000 टन कांच का उत्पादन
  3.  एलिक्सिर इंडस्ट्रीज – उत्पाद: मीडियम डेंसिटी फाइबर बोर्ड (एमडीएफ), लैमिनेट, वेनीयर। उत्पादन क्षमता: वार्षिक 2,50,000 क्यूबिक मीटर एमडीएफ
  4.  एसएसजी फर्निशिंग सॉल्यूशंस – उत्पाद: तकनीकी कपड़े, औद्योगिक फैब्रिक, रक्षा वस्त्र। क्षमता: वार्षिक 10 मिलियन मीटर तकनीकी कपड़ा

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp