Reported By: Nasir Gouri
, Modified Date: August 27, 2024 / 03:13 PM IST, Published Date : August 27, 2024/2:56 pm ISTRegional Industry Conclave in Gwalior: ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में बुधवार से निवेशकों का मेला लगने जा रहा है। खास बात यह है कि उद्योगपतियों की उज्जैन और जबलपुर से ज्यादा दिलचस्पी इसी कॉन्क्लेव से है। ऐसे में माना जा रहा है कि यह रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव दोनों से बड़ा हो सकता है। क्योंकि देश के 7 बड़े रोड कॉरिडोर ग्वालियर-चंबल रीजन से होकर या इसके पास से गुजरते हैं।
देश के बाकी हिस्सों से बेहतर कनेक्टिविटी मिलती है। वहीं, सरकार का फोकस रोजगार पर है। सीएम डॉ. मोहन यादव के सामने कुल 24 प्रस्ताव पेश किए जाएंगे, जिनसे 28,788 रोजगार देने का रोडमैप होगा। कॉन्क्लेव से एक दिन पहले ग्वालियर के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट और ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने अधिकारियों के साथ में बैठक की है। साथ ही कार्यक्रम स्थल का दौरा किया है> ऐसे में प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट और मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर का दावा है, कि ग्वालियर में होने वाली है रीजनल इन्वेस्टर कांक्लेव ऐतिहासिक होगी।
Gwalior Industry Conclave: बता दें कि ये कांक्लेव ग्वालियर चंबल के उद्योगों को एक पंख देने का काम करेंगी। ये 4 कंपनियां अदाणी ड्रोन में निवेश कर सकते हैं, जो इस प्रकार है-
Ujjain News: बेटे की इच्छा पूरी करने पिता ने खर्च…
10 hours ago