Reported By: Nasir Gouri
,ग्वालियर: Raging in Jiwaji University मध्य प्रदेश के ग्वालियर की जीवाजी यूनिवर्सिटी में रैगिंग की शिकायत का मामला सामने आया है। कैप्टन रूपसिंह हॉस्टल में एक छात्र के साथ रैगिंग की गई, जिसे लेकर बैचलर आफ फिजियोथैरेपी का छात्र अपने साथियों के साथ कुलपति प्रो. अविनाश तिवारी ने छात्र ने एक लिखित शिकायत की है।
Raging in Jiwaji University छात्र ने अपने शिकायत में लिखा है कि एमपीएड के छात्र गुरुदेव गुर्जर द्वारा हॉस्टल के अन्य छात्रों के साथ रैगिंग की जाती है। सीनियर छात्र जूनियर से डांस करवाते हैं इसके साथ ही उन्हें अनेक प्रकार से परेशान भी किया जाता। छात्र ने बताया कि 4 से 5 दिसंबर की रात को गुरुदेव और उसके साथियों ने हॉस्टल में छात्रों को गेट तुड़वाकर बुलाया और परेशान किया।
Read More: MLA Kamleshwar Dodiyar : जानें कौन है मध्यप्रदेश के झोपड़ी वाले गरीब विधायक
छात्र ने कहा कि इसके सीसीटीवी फुटेज देखे जा सकते हैं। वहीं शिकायत के बाद कुलपति डॉ अविनाश तिवारी ने मामला एंटी रैगिंग कमेटी को भेजने के साथ ही कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
What is River Linking Project : 160 साल पहले का…
3 hours ago