Kuno Forest Festival: ग्वालियर। देश में चीतों के नए घर मध्य प्रदेश के श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में बड़ा उत्सव मनाए जाने की तैयारी है। 17 से 23 दिसंबर तक चलने वाले इस उत्सव में देश-दुनिया से पर्यावरण व वन्यजीव विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा कोई भी बुकिंग करा सकता है। 6 दिवसीय कूनो फारेस्ट फेस्टिवल के लिए टेंट सिटी तैयार की जा रही है। जिसमें पर्यटक ठहर सकेंगे। फेस्टिवल के ऐन पहले चीतों को बाड़े से खुले जंगल में छोड़ा जा सकता है, इससे उम्मीद जताई जा रही है कि चीता सफारी भी इस दौरान शुरू की जा सकती है।
Kuno Forest Festival: हालांकि इस पर अभी वन विभाग के अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। फेस्टिवल के दौरान कई तरह के मनोरंजन और साहसिक गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी। दरअसल चीतों के आने के बाद यह पहला मौका है जब इतना वृहद उत्सव प्रदेश सरकार मना रही है। वर्तमान में चीतों को बड़े बाड़े में रखा गया है। इनकी संख्या 14 है और एक शावक भी है। कूनो नेशनल पार्क में आयोजित कार्यक्रमों में पैरासेलिंग, हाट एयर बैलून, फ्री फ्लाइट्स, पैराग्लाइडिंग, साइलेंट डीजे आन साइट मुख्य आकर्षण होंगे। साइलेंट डीजे आन साइट में आगंतुक वायरलेस हेडफोन पर संगीत सुनते हुए डांस कर सकेंगे।
Kuno Forest Festival: इस फेस्टिवल के तहत 50 टेंट तैयार किए जाएंगे। जिसमें देशी-विदेशी मेहमानों के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी। उनके लिए उच्च स्तरीय सुविधाओं के साथ बेहतर खानपान परोसे जाएंगे। पर्यटकों को आसपास गांवों के भ्रमण के साथ साथ स्थानीय कला संस्कृति से परिचित कराया जाएगा। इसके साथ ही चीता प्रोजेक्ट को लेकर जानकारी दी जाएगी। आपको बता दें कि कूनो फारेस्ट फेस्टिवल को लेकर पिछले कुछ समय से तैयारियां की जा रहीं थीं। पूर्व में यह आयोजन एक दिसंबर 2023 से प्रस्तावित किया गया था। बीच में मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद आयोजन की तिथियों में बदलाव के साथ नया शिड्यूल जारी किया गया है।
ये भी पढ़ें- Tiger’s Death In MP: क्यों मर रहें है ‘टाइगर स्टेट’ के बाघ? ये बड़ी वजह आई सामने, यहां देखें कब-कब हुई बाघों मौत
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें