PM Modi's visit to Gwalior
125th anniversary of Scindia School : ग्वालियर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 21 अक्टूबर को ग्वालियर किले पर स्थित सिंधिया स्कूल के स्थापना दिवस समारोह में शिरकत करने पहुंच रहे हैं। सिंधिया स्कूल का यह 125वां स्थापना समारोह है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने की सूचना मिलने के बाद से ही इस स्कूल के बच्चे बहुत ही उत्साहित हैं। उनका कहना है कि पीएम का स्कूल में आना हर स्टूडेंट के लिए गौरव की बात है और हम सब उनके स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं।
125th anniversary of Scindia School : बता दें कि आज शाम 4:30 बजे वायुसेना के विमान से दिल्ली से ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। शाम 4:55 बजे हेलीकॉप्टर से सिंधिया स्कूल पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 से 6:30 बजे तक स्थापना दिवस समारोह में मौजूद रहेंगे। इस कार्यक्रम में पीएम के साथ ही मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर, केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र प्रसाद, सांसद विवेक शेजवलकर सहित प्रदेश सरकार के मंत्री और वरिष्ठ नागरिक भी आयोजन में मौजूद रहेंगे।
जानकारी के अनुसार घुड़सवार दस्ते पीएम मोदी को कार्यक्रम स्थल तक लाएंगे। इसके साथ ही विद्यालय बच्चों के ब्रास बैंड की जय हो ध्वनि के साथ उनका अभिवादन किया जाएगा। उसके बाद विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों, स्कूल के टीचर और विद्यालय परिवार के सदस्यों के अतिरिक्त वरिष्ठ छात्रों से पीएम का परिचय होगा। सिंधिया स्कूल को पीएम मोदी के आगवन को लेकर भव्य तैयारी की गई है। ऐतिहासिक किले पर बने सिंधिया स्कूल के पूरे परिसर को सजाया गया है। मोदी के दौरे को लेकर किले से लेकर एयरपोर्ट के रूट पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है।