PM मोदी ने सिंधिया स्कूल के जरिए MP के नेताओं को पढ़ाया पाठ, CM के सपने देखने वालों को लगेगा झटका ! |

PM मोदी ने सिंधिया स्कूल के जरिए MP के नेताओं को पढ़ाया पाठ, CM के सपने देखने वालों को लगेगा झटका !

एमपी का​ सीएम बनने की चाह रखने वाले कई नेताओं के चिंता बढ़ गई है, जो लोग यह समझते थे कि ​ज्योतिरादित्य सिंधिया को बीजेपी किनारे कर रही है और साथ ही जो एमपी का सीएम बनने की चाह रख रहे थे उन्हे पीएम ने इस कार्यक्रम में गहरा संदेश भी दे दिया है।

Edited By :   Modified Date:  October 24, 2023 / 09:07 PM IST, Published Date : October 24, 2023/9:07 pm IST

ग्वालियर। बीते दिनों ग्वालियर में सिंधिया स्कूल के कार्यक्रम में पीएम मोदी पहुंचे थे। इस दौरान पीएम ने एक तीर से कई निशाना भी साधा है। जिसके बाद से एमपी का​ सीएम बनने की चाह रखने वाले कई नेताओं के चिंता बढ़ गई है, जो लोग यह समझते थे कि ​ज्योतिरादित्य सिंधिया को बीजेपी किनारे कर रही है और साथ ही जो एमपी का सीएम बनने की चाह रख रहे थे उन्हे पीएम ने इस कार्यक्रम में गहरा संदेश भी दे दिया है।

दरअसल, यह बात हम इसलिए कह रहे हैं क्यों कि पीएम मोदी इस कार्यक्रम में जो बातें कही है, उसके कई मायने निकाले जा रहे है। अब हम आपको बता दें कि आखिर पीएम ने यहां क्या कहा था। पीएम मोदी ने कहा कि ग्वालियर से मेरे दो तरह के रिश्ते हैं एक तो मैं काशी का सांसद हूं और काशी की सेवा में, हमारी संस्कृति के संरक्षण में सिंधिया परिवार की बहुत बड़ी भूमिका रही है। सिंधिया परिवार ने गंगा किनारे इतने घाट बनवाएं, बीएचयू की स्थापना के लिए आर्थिक मदद की। आज जिस प्रकार काशी का विकास हो रहा है उसको देखकर महारानी बैजाबाई और महाराज माधवराव जी को उनकी आत्मा जहां भी होगी इतनी प्रसन्नता होती होगी, इसकी हम कल्पना कर सकते हैं ।

read more: Rewa News : आचार संहिता में जिला प्रशासन का स्टिंग ऑपरेशन..! देर रात बंद दुकान से बिक रही थी शराब, अचानक पहुंची टीम, फिर.. 

पीएम ने आगे कहा कि दूसरी वजह यह भी है कि ग्वालियर के साथ मेरा एक दूसरा कनेक्शन भी है, हमारे ज्योतिरादित्य गुजरात के दामाद हैं। इस नाते भी ग्वालियर से मेरी रिश्तेदारी है और एक भी नाता है मेरा गांव गायकवाड़ स्टेट का गांव है और मेरे गांव में जो सबसे पहले प्राथमिक स्कूल बनी गायकवाड़ परिवार ने बनवाई और मेरा सौभाग्य है कि मैं मुफ्त में वहां से प्राथमिक शिक्षा लेता था, जो स्कूल गायकवाड़ जी ने बनवाई थी।

इस प्रकार ने जिस प्रकार से पीएम मोदी ने ज्योतिरादित्य की तारीफ की उससे कई नेताओं के माथे पर सलवटें डाल गया है, जो यह सोचते थे कि सिं​धिया बीजेपी में हासिए पर है और जो एमपी का सीएम बनने की चाह रखते थे, चाहे वह नरेंद्र सिंह तोमर हों, प्रहलाद पटेल हों, कैलाश विजयवर्गीय हों या फिर खुद वीडी शर्मा हों।

read more: CG Vidhansabha Chunav 2023 : चुनाव को लेकर अलर्ट मोड पर निगरानी दल, जब्त किए 30 करोड़ 52 लाख रूपए की नगदी और वस्तुएं